पूर्णिया. जिले के अमौर प्रखंड स्थित सकमा गांव के छात्र अंकन कुमार झा ने आइआइटी मास्टर्स के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 586 हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार सहित तमाम क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है. सकमा निवासी संजय कुमार झा के पुत्र अंकन कुमार झा ने देशभर के हजारों छात्रों में से यह शीर्ष रैंक हासिल की है, जो उनकी मेहनत और प्रतिभा को दर्शाता है. यह रैंक उन्हें बेहतर संस्थानों में दाखिले के साथ-साथ शोध और अकादमिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया है. उनके इस सफर में परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया. अंकन ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने नियमित रूप से 8-10 घंटे पढ़ाई की और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान दिया. अंकन की इस सफलता से उनके माता-पिता, गुरुजन और गांव के लोग बेहद खुश हैं. उनके पिता संजय कुमार झा ने कहा मुझे गर्व है कि मेरा बेटा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सका. यह केवल अंकन की मेहनत ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के सपनों की जीत है. उनके शिक्षकों ने भी अंकन की मेहनत और लगन की सराहना की और कहा कि उनकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है