12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमौर विधायक ने किया सात सड़कों का शिलान्यास

बैसा

बैसा. अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने मंगलवार को सात सड़कों का शिलान्यास किया.इसमें तेपा टोली से असियानी अर्जुन भिट्ठा जाने वाली सड़क, भसाबाड़ी से धोबनिया जाने वाली सड़क भासाबाड़ी से परापुर्नियां जाने वाली सड़क , नंदनिया से सोनमानी जाने वाली सड़क , जिंहुर से बलियामानी जाने वाली सड़क, पटुगांव से खपरा जाने वाली सड़क एवं खपड़ा से किलपाड़ा खुर्द जाने वाली सड़क शामिल हैं. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि विधानसभा चुनाव का आचार संहिता जल्द लागू होने वाली है. ऐसे में प्राथमिकता होगी कि जितने भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें समय पर पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में वर्षों से अधूरे पड़े खाड़ी और रसेली पुल का काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा 200 करोड़ की लागत से अभयपुर घाट पर पुल निर्माण कार्य भी जारी है. विधायक ने आगे कहा कि नंदनिया कब्रिस्तान घाट पर पुल निर्माण कार्य की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही वहां काम शुरू होगा. इन पुलों और सड़कों से इलाके की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं से बैसा, अमौर और आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel