एसबीआई आरसेटी में अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन

पूर्णिया पूर्व
प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व .एसबीआई आरसेटी में 12 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक पूर्णिया के जिला अग्रणी प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा , जीविका से जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मंडल व मैनेजर जॉब्स रोशन प्रकाश, एफएलसी बीके सिन्हा एवं आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण कर किया . समापन पर जिला अग्रणी प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सर्वप्रथम महिलाओं के आत्मविश्वास एवं काम करने की प्रतिबद्धता को देखकर खुशी जाहिर की. .उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे बड़ी खुशी की बात यह हुई कि आप लोग ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र से यहां तक प्रशिक्षण प्राप्त करने आयीं. यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि हमारे समाज में महिलाओं को अभी भी कमतर आंका जाता है. जबकि महिलाएं घर के बाहर घर और अपने परिवार सभी की जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं. वर्तमान में किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुष से पीछे नहीं हैं. मैनेजर जॉब्स रोशन प्रकाश ने सभी प्रशिक्षित महिलाओं को अगरबत्ती के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा. समय के साथ इस क्षेत्र में नयी तकनीक का उपयोग करने कहा .मार्केटिंग क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर बल दिया जिससे कि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक मुनाफा हो सके. आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज ने आरसेटी में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी . प्रशिक्षित महिलाओं से अपने समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों को भी आरसेटी भेजने का आग्रह किया जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद मिले तथा दूसरों के लिए भी रोजगार सृजन करें. इस कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चन्द व रजनीकांत,कार्यालय सहायक पप्पू कुमार व दीपक कुमार सिंह तथा आदेशपाल ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










