पूर्णिया. विवि प्रशासन की पहल पर मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के मामले में चल रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज की भूख हड़ताल स्थगित कर दी गयी. भूख हड़ताल पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज व कटिहार के विभाग संयोजक अमित कुमार मंडल, जिला संयोजक दीपक कुमार चौहान एवं सह संयोजक सोमू पासवान को विवि पदाधिकारियों ने जूस पिला कर भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया . बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज व कटिहार के विभाग संयोजक अमित कुमार मंडल ने बताया कि विवि प्रशासन की ओर से ठोस आश्वासन मिलने और सीनेट सदस्य रितेश कुमार यादव के आग्रह पर धरना प्रदर्शन को फिलहाल विराम दिया गया है. दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

