पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलौरी–सोनौली मुख्यमार्ग पर महेंद्रपुर शिव मंदिर के पास गुरुवार की अहले सुबह मक्का से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. चालक ने किसी तरह अपनी जान बचायी, हालांकि उसे हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार , ट्रैक्टर सोनौली से मक्का लेकर गुलाबबाग की ओर जा रहा था. महेंद्रपुर शिव मंदिर के समीप पहुंचते ही चालक अचानक वाहन पर संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों सड़क किनारे पलट गए. हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ, जिससे सड़क पर अन्य वाहन कम थे. यही वजह रही कि कोई बड़ी जानमाल की क्षति नहीं हुई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर और ट्रॉली को नुकसान पहुंचा है. साथ ही ट्रॉली में लदा मक्का भी बुरी तरह बिखर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

