प्रतिनिधि, अमौर (पूर्णिया). शादी का रिश्ता टूटने पर चारपहिया वाहन से अमौर थानाक्षेत्र में कोचिंग पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. बीते छह सितंबर को अमौर में एसएच-99 बायसी दिघलबैंक मार्ग पर यह वारदात हुई. इस मामले में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अपहृत युवती के पिता द्वारा दिये गये आवेदन पर अपहरण कांड का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अपहृत युवती की बरामदगी, अपहर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. मामले में अपहृत 25 वर्षीय शिक्षिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की रिश्तेदारी मो कलाम अंसारी पिता मो इसलामुद्दीन साकिन लोहागाड़ा, थाना बहादुरगंज, जिला किशनगंज के साथ तय हुई थी, किन्तु किसी कारणवश यह रिश्तेदारी टूट गई. इसी बात को लेकर 02.09.2025 को उसके घर के मोबाइल नंबर पर उक्त कलाम अंसारी का छोटे भाई मो साहील अंसारी का फोन आया था. उसकी बेटी को धमकी दी थी कि तुम्हारी शादी मेरे भाई के साथ ही होगी, अन्यथा तुमको उठा कर ले जायेंगे. छह सितंबर को सुबह में उसकी बेटी रोज की तरह अमौर के एक कोचिंग सेन्टर में पढ़ाने जा रही थी. तभी रास्ते से उसे अगवा कर लिया गया. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने अमौर थाना में अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया जिसमें मो कलाम अंसारी व मो शाहील अंसारी दोनों भाई साकिन लोहागाड़ा, थाना बहादुरगंज, जिला किशनगंज एवं मो वसीम साह, मो वकील साह, चांदनी तीनों साकिन अमौर, वार्ड 06, थाना अमौर, जिला पूर्णिया को नामजद अभियुक्त बनाया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

