पूर्णिया. श्री श्री मां शारदे की 173 वीं जयंती महोत्सव के अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि आज का यह पवित्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संकल्प का भी दिवस है. इसी भाव से रामकृष्ण मिशन की स्थापना हुई. श्री खेमका भट्ठा रामकृष्ण मठ में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज सेवा, शिक्षा, आध्यात्मिक प्रगति और मानव उत्थान के लिए. इस दिव्य संस्था का उद्देश्य बहुआयामी,सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी है. हम सभी का कर्तव्य है कि रामकृष्ण मिशन की सेवा चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, संस्कार हो या अध्यात्म पूर्णिया के हर व्यक्ति तक पहुंचे. मां शारदे का त्याग,समर्पण और सेवा से प्रेरणा लेने तथा स्वामी विवेकानंद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवं अपने देश को विश्वगुरु बनाने के संकल्प को दोहराने का आज पुनित दिन है. मठ समिति द्वारा माता शारदे मां की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के साथ साथ असहायों के बीच वस्त्र वितरण तथा महाप्रसाद भंडारा करने के लिए मठ समिति की सराहना की तथा बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

