10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बिछेगा उद्योगों का जाल, युवाओं को मिलेंगे रोजगार : डाॅ दिलीप जायसवाल

युवाओं को मिलेंगे रोजगार : डाॅ दिलीप जायसवाल

उद्योग मंत्री ने कहा-युवाओं के लिए अहम भूमिका निभाएगा उद्योग विभाग

बिहार में शीघ्र लगने जा रहा है देश का पहला सेमी कंडक्टर चिप का प्लांट

मंत्री बनने के बाद पहली बार आए डाॅ जायसवाल का पूर्णिया में भव्य स्वागत

पूर्णिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उद्योग मंत्री डा. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि चुनाव के वक्त कानून का राज अपराध मुक्त बिहार और युवाओं को रोजगार यानी रोजगार युक्त बिहार के अपने वादे को सरकार ने अपनी प्राथमिकता में रखा है. इसके लिए उद्योग विभाग कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है. डा. जायसवाल ने कहा कि बिहार के अंदर बहुत जल्द उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा. सेमी कंडक्टर चिप का प्लांट भी लगने जा रहा है जो देश में कहीं नहीं है . डा. जायसवाल ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार में उद्योग विभाग अहम भूमिका निभाएगा.

बिहार में सरकार के गठन और मंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार डा. जायसवाल पूर्णिया आए थे और पार्टी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे. इससे पहले पूर्णिया आगमन पर कार्यालय एवं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ डा. जायसवाल का स्वागत किया. मीडिया से रु ब रु होते हुए डा. जायसवाल ने कहा कि पूर्णिया में बनमनखी और केनगर में नया इंडस्ट्रीज एरिया तैयार हो रहा है. इसमें बड़े-बड़े उद्योग लगाए जाने की प्लानिंग है. उन्होंने कहा कि पिछले 78 सालों के अंदर बिहार में जो उद्योग नहीं लग सका वह आने वाले पांच वर्षों में लगेगा. उद्योगपति द्वारा यहां 50 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. प्रेस कान्फ्रेंस में विधायक विजय खेमका और भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह व मीडिया प्रभारी राहुल सिंह भी मौजूद थे.

आने वाले पांच वर्षों में खोले जाएंगे 25 चीनी मिल

उद्योग मंत्री डा. जायसवाल ने कहा कि पहले महज दो-तीन चीनी मिल के लिए प्रयास होता था पर अब पूरे बिहार में पांच वर्षों में 25 चीनी मिल खोले जाएंगे. इससे गन्ना की खेती बढ़ेगी. प्राथमिकता के आधार पर जहां गन्ना की उपज ज्यादा हैं वहां चीनी मिल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग का मतलब सिर्फ हैवी रोजगार देना ही नहीं है बल्कि घर घर उद्योग और हर हाथ को उद्योग देना है. इसलिए हमने एक निदेशालय लघु उद्यम बनाया है.उद्योग के लिए अलग से सुरक्षा बल तैनात कर रहे हैं. लघु उद्योग, सूक्ष्म उद्योग व कुटीर उद्योग पर सरकार बहुत तेजो से सरकार काम कर रही है. घर-घर बने हुए हुआ सामानों का उपयोग हो, इस दिशा में काम हो रहा है.उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं के रोजगार की जिम्मेवारी उन्हें मिली है. इस दिशा में काम हो रहा है.

कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भागलपुर प्रमंडल, सहरसा व पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं का आभार व अभिनंदन बैठक बुलाया गया था. हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी की बड़ी पूंजी हैं. उनके कारण इतना भारी बहुमत मिला है. इसके लिए वे यहां कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने आए थे. कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करने का अवसर भी मिला. उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं से न केवल उनके अनुभव शेयर किए गये बल्कि इस विन्दु पर उनका सुझाव भी लिया गया कि पार्टी को किस तरह और धारदार बनाया जा सकता है.

सांसद पर कसा तंज

उद्योग मंत्री डा.जायसवाल ने बियाडा की जमीन को लेकर आए सांसद पप्पू यादव के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्णिया के सांसद सुबह क्या बोलते हैं, शाम में फिर क्या बोलेंगे, इसका आपलोग थोड़ा माफी कर के ही चलेगें. कब क्या बोलते हैं उनको खुद पता नहीं है. पूर्णिया की जनता भी उन्हें समझ चुकी है. कभी गाड़ी से ठेल दिए जाते हैं तो कभी गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास करते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel