केनगर. केनगर प्रखंड के झुन्नी इस्तंबरार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो इरशाद पुर्नवी ने कसबा विधायक नितेश कुमार को पंचायत की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंप समाधान करने की मांग की. इसमें मुख्य रूप से भुटहा मोड़ से सिमोदी रहिका तक लगभग चार किलोमीटर सड़क नही रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां अधिकांश आदिवासी समाज के लोग रहते है. सड़क के अभाव में चिकित्सकीय समस्या जिसमे प्रसव पीड़ा, आपातकाल में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में सिमोदी रहिका टापू बन जाता है. वहीं मुख्य बाजार मधुबनी कॉलोनी से रमना लोहा सिंह होते हुए उस्मान मुखिया के घर तक लगभग दो किलोमीटर सड़क नही रहने के कारण यहां की आबादी को लगभग पांच किलोमीटर दूर मधुबनी बाजार जाकर वापस मधुबनी कॉलोनी आना पड़ता है. इसी पंचायत के लकखी चौक से नजरा चौक तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी है. सड़क के अभाव में छह किलोमीटर घूमकर पहुंचना पड़ता है. इन सभी स्थानों पर सड़क बन जाने से जनमानस को हो रही कठिनाइयों का समाधान हो जाएगा. इसके अलावा मुखिया प्रतिनिधि इरशाद पुर्नवी ने पंचायत के लिए एक एम्बुलेंस की मांग की है. मुखिया प्रतिनिधि इरशाद पुर्नवी ने बताया कि विधायक नितेश कुमार ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

