पूर्णिया. बीएड 2025 में नामांकन के लिए पूर्णिया विवि के अंतर्गत बीएड महाविद्यालयों में अब केवल 83 सीट रिक्त बची हैं. इसमें केएसएचपीटीसी, निस्ता, कटिहार में 10, केटीटीसी में 06, स्वदेशी कॉलेज, मरंगा, पूर्णिया में 07, डीएस कॉलेज कटिहार में 17, मिल्लिया एफएएबीटीटीसी रामबाग, पूर्णिया में 07, मिल्लिया टीटीसी राधानगर,कसबा, पूर्णिया में 04, एसएमबीसी, कटिहार में 05 , एसआरपी टीटीसी, लाइन बाजार, पूर्णिया में 03, फॉरबिसगंज कॉलेज में 18, मिल्लिया कनीज फातिमा, रामबाग, पूर्णिया में 06 सीटें नामांकन हेतु उपलब्ध हैं. यह जानकारी देते हुए विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो सीइटी बीएड 2025 प्रवेश परीक्षा उर्त्तीण हैं लेकिन अभी तक किसी कॉलेज / विभाग में आवंटन नहीं हुआ है. वे 12 सितम्बर तक अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर जाकर केवल एक कॉलेज/विभाग का चुनाव करेंगे. इस प्रक्रिया में ऐसे विद्यार्थी भी भाग लेगें जिन्होंने पूर्व में केंद्रीय कॉउंसिलिंग में भाग लिया था, किन्तु उनका किसी कॉलेज में चयन नहीं हुआ . जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज का आवंटन हो जायेगा वे अपने लॉगिन आइडी पासवर्ड की सहायता से पोर्टल से कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करेगें और 3000 का ऑनलाइन पेमेंट करेंगे. अपने समस्त शैक्षणिक एवं जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन एवं नामांकन हेतु विश्वविद्यालय पीजी विभाग के द्वितीय तल स्थित हॉल में 13, 15 और 16 सितंबर के बीच उपस्थित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

