21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 58 फीसदी लोगों ने एल्बेंडाजोल व 57 फीसदी ने ली डीइसी दवाएं

जीएमसीएच में हुई मूल्यांकन बैठक

एमडीए कार्यक्रम के तहत किये गये सर्वेक्षण पर जीएमसीएच में हुई मूल्यांकन बैठक

फाइलेरिया के बारे में 70.5 प्रतिशत लोगों में पायी गयी जागरूकता पूर्णिया. स्थानीय राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा बीते फरवरी माह में एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम को लेकर हुए सर्वेक्षण में चलाये गये फाइलेरिया उन्मूलन के प्रयासों के मूल्यांकन को लेकर जीएमसीएच में एक बैठक हुई. बैठक में बीते दिनों सामुदायिक स्तर पर किये गये दवा वितरण और उसके सेवन के प्रति आम लोगों की मिली प्रतिक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें सामुदायिक चिकित्सा और इस सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी के रूप में विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार की भूमिका अहम रही. वहीं इस कार्यक्रम के परिणामों से यह स्पष्ट हुआ कि पूरे जिले में फाइलेरिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़े पैमाने पर सफलता मिली है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी भी सुधार की आवश्यकता है. जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. हरि शंकर मिश्र ने कहा कि आम लोगों के बीच दवाओं के सेवन को लेकर चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम को और गति देने की जरूरत है. इस कार्यक्रम मे डब्लूएचओ कंसलटेंट डॉ. दिलीप ने इस बीमारी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम मे सीनियर फैकल्टी डॉ. अवधेश झा भी उपस्थित थे.

पांच प्रखंडों के करीब ढाई हजार लोगों के बीच किया गया सर्वेक्षण

कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने बताया कि बीते फरवरी माह में जिले के 5 प्रखंडों के करीब ढाई हजार लोगों के बीच सर्वेक्षण का कार्य कराया गया था. सर्वेक्षण में यह पाया गया कि 58.3% ने एल्बेंडाजोल और 57.5% ने डीइसी दवाएं प्राप्त कीं. इसके साथ ही 31.7% लोगों को एमडीए कार्यक्रम की पूर्व जानकारी थी और 70.5% ने फाइलेरिया के बारे में जागरूकता व्यक्त की. उन्होंने कहा इस सर्वेक्षण का उद्देश्य सिर्फ दवाओं के वितरण का आकलन करना नहीं था बल्कि यह भी था कि हम यह समझ सकें कि समुदाय को इन दवाओं के बारे में कितनी जानकारी है और वे इन्हें स्वीकार करने में कितने सक्षम हैं. साथ ही, हम यह भी जानना चाहते थे कि किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और किस प्रकार से भविष्य में इन्हें दूर किया जा सकता है. इस मौके पर समर्पित भाव से कार्यों को अंजाम देने वालों को सम्मानित भी किया गया. जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. हरि शंकर मिश्र ने सभी सहयोगियों और स्वयं सेवकों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किए. कार्यक्रम में एमबीबीएस स्टूडेंट्स, इंटर्न के साथ कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.प्रमाणपत्र प्राप्त करने वालों में डॉ. कुमार हिमांशु, ट्यूटर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, अरविंद कुमार, लैब टेक्निशियन (सुपरवाइज़र), नरेंद्र श्रीवास्तव, गोविंद कुमार, टुनटुन कुमार पासवान, कैलाश नाथ शर्मा, सूर्य नारायण रॉय, और रितेश कुमार सिंह शामिल रहे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel