पूर्णिया. सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में एक कार से अलग अलग ब्रांड के कुल 324.93 लीटर विदेशी शराब बरामद किया.इस मामले में चार मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में चिंकू कुमार, पिता अरविंद यादव, साकिन नौलखिया, वार्ड 1, थाना सदर एवं संजीत कुमार, पिता महावीर मंडल, साकिन सिरसिया, थाना सिंघेश्वर, दोनों जिला मधेपुरा का रहनेवाला है.बरामद शराब पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था.पुलिस ने शराब का तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

