पूर्णिया. बिहार विधान समा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पूर्णिया द्वारा शराब निर्माणकर्ताओं,विक्रेत्ताओं, भंडारणकर्त्ताओं एवं परिवहनकर्त्ताओं के विरुद्ध निरंतर छापामारी की जा रही है.इसी क्रम में सदर मद्यनिषेध थाना की टीम द्वारा शुक्रवार को मरंगा थानान्तर्गत सतकोदरिया स्थित राहुल धर्मकांटा के पास एक करकट शीट से बने घर से कुल 32.250 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गई.इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जप्त शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 39,000 रुपये है. गिरफ्तार व्यक्तियों में सभी मरंगा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इनमें हरदा वार्ड 4 के ज्ञानेन्द्र कुमार,हरदा बस्ती वार्ड 6 का संतोष कुमार यादव, हरदा बस्ती वार्ड 5 का सरवन कुमार एवं हरदा बस्ती के वार्ड 6 का विकास कुमार शामिल है.गिरफ्तार सभी अभियुक्तों में से ज्ञानेन्द्र कुमार एवं संतोष कुमार यादव का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. मद्यनिषेध टीम द्वारा स्टोरेज प्वाइंट को सीलबंद कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में शाम्भवी, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, निरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, विक्की कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध एवं चार मद्यनिषेध सिपाही, गृह रक्षा वाहिनी बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

