9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ट्रक से 2479 लीटर विदेशी शराब जब्त, बेगूसराय के चार तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय के चार तस्कर गिरफ्तार

केनगर (पूर्णिया). केनगर पुलिस ने शनिवार की सुबह दो ट्रक से 2479.2 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ बेगूसराय के 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त ट्रक बीआर शून्य 9 जी सी-3167 एवं बीआर शून्य 9 जी सी-4078 बताये गये. पकड़े गये तस्करों की पहचान बेगूसराय जिले के गढपुरा थानाक्षेत्र के गढपुरा गाव निवासी 38 वर्षीय राजीव कुमार एवं 23 वर्षीय सचिन कुमार पासवान और बेगूसराय जिले के ही छोराही थानाक्षेत्र के पनसल्ला गाव निवासी 25 वर्षीय विपिन कुमार यादव एवं 20 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है. अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल को गुप्त सूचना मिली थी कि दालकोला से पूर्णिया पहुंचने पर केनगर रास्ते होकर दो ट्रक पर विदेशी शराब के साथ बेगुसराय जानेवाले हैं. थाना के समीप पूर्णिया-सहरसा एन एच 107 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के क्रम में तेज गति से बनमनखी की ओर जा रहे दो ट्रक को रोककर ट्रक की तलाशी ली गई.इसमें से 2479.2 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब को बरामद करने के साथ ही मौके पर ट्रक सवार 4 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही विदेशी शराब ढुलाई में प्रयुक्त दो ट्रक को भी जब्त किया गया. अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि चारों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत थाना मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है . रविवार को सभी गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel