पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में शनिवार को 35 बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णिया एवं कृषि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी-बी सर्टिफीकेट की परीक्षा आयोजित की गयी. इस परीक्षा में कुल 244 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया जिसमें 115 गर्ल्स कैडेट्स शामिल हुईं. प्राचार्य डा. दिलीप कुमार महतो के मार्गदर्शन में कृषि महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के समेत नौ महाविद्यालय पूर्णिया कॉलेज, केबी झा कॉलेज, कटिहार, डीएस कॉलेज, कटिहार, जीबी महाविद्यालय, नवगछिया, जीएलएम कॉलेज, बनमनखी, फॉरबिसगंज कॉलेज, एमजेएमएम, कटिहार, पॉलिटेक्निक कॉलेज, ठाकुरगंज के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भाग लिया. एनसीसी के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर चर्चा भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में प्राचार्य डा. दिलीप कुमार महतो के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि कर्नल दीपक कुमार, कर्नल अमित अहलावत, कर्नल पी के चटर्जी, कर्नल मनीष बर्मा रहे. कर्नल मनीष बर्मा ने सेना के विभिन्न अंगो एवं एनसीसी के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वैज्ञानिक डा. मणिभूषण ठाकुर, एएनओ डा अनिल कुमार, डा मीनु मोहन , पूर्णिया महिला महाविद्यालय की एएनओ डा. नीतू कुमारी, भागलपुर के एएनओ कैप्टन राजेश नंदन, सूबेदार अनुज शर्मा, सूबेदार प्रेम सिंह, नायब सूबेदार मदन लाल, हवलदार प्रकाश, विनीत, ए के पाण्डे, कमल आदि मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एनसीसी डा. अनिल कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस प्रभारी डा. मीनु मोहन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है