Bihar News: बिहार के पूर्णिया में सोमवार की सुबह दधमदाहा-भवानीपुर स्टेट हाइवे पर एक भयावह हादसा हुआ. शराब से लदी तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन बच्चों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल है.
मृतक और घायल की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान 19 वर्षीय राजनंदनी कुमारी, पिता सुरेश हेंब्रम, और 11 वर्षीय मोनिका कुमारी के रूप में की है. राजनंदनी बीएचयू की मेधावी छात्रा थीं, और मोनिका नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. गंभीर रूप से घायल छात्र रूपक हेंब्रम, गंगाराम हेंब्रम के पुत्र, को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
हादसे के दृश्य और फरार अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों बच्चे सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान दधमदाहा की ओर से आ रही शराब से भरी कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. चालक और उसके साथी तुरंत गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया और शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि शराबबंदी के बावजूद क्षेत्र में माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. मासूम बच्चों की मौत इस लापरवाही का सबसे दुखद उदाहरण है.
Also Read: 30 साल से एक्टिव क्रिमिनल पटना में पकड़ा गया, पुलिस ने हथियार और पुराने नोट के साथ धर-दबोचा

