27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम मोदी का एनआरसी लागू होने से रोकेंगे

बायसी (पूर्णिया) : मंगलवार को बायसी में आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ आडवाणी के रथ को रोका था. अब हम बिहार में मोदी सरकार के सीएए और एनआरसी को लागू होने से रोकेंगे. यह सीएए ,एनपीआर,एनआरसी जो केंद्र […]

बायसी (पूर्णिया) : मंगलवार को बायसी में आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ आडवाणी के रथ को रोका था. अब हम बिहार में मोदी सरकार के सीएए और एनआरसी को लागू होने से रोकेंगे. यह सीएए ,एनपीआर,एनआरसी जो केंद्र सरकार लायी है, वह काला कानून सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है.

आज सरकार गरीबी, बेरोजगारी की तरफ नहीं देख रही है. बायसी हाई स्कूल के पीछे सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जो दो तानाशाह केंद्र में बैठे हैं, यह लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कह रहे हैं.
पहले यह खुद अपनी नागरिकता साबित कर दिखाएं. यह वह लोग हैं, जिनके पूर्वजों की देश की आजादी में कोई सहभागिता नहीं रही. आज ऐसे लोग यह कानून लाकर हिंदू-मुस्लिम को बांटने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दो महीने से शाहीन बाग में महिलाएं और बुजुर्ग धरना पर बैठे हैं मगर सरकार इनसे कोई बात करना नहीं चाह रही है.
सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है. आज इस काले कानून के खिलाफ जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहा है. लोग परेशान हैं. नीतीश सरकार पर हमला करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हमारे राज्य के मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा.
उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे खुद राज्यसभा में इसको पारित कराए हैं. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि जो भी आपके दरवाजे में एनपीआर का फॉर्म लेकर आए, उनसे आप उनके बाप दादा के पैदा होने के बारे में पूछें, तो वह नहीं बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि वह बिहार में पहले नेता हैं, जो इसका खुलकर विरोध किये और पटना में धरना प्रदर्शन किया.
उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद के बारे में कहा कि वह अभी जिंदा हैं. उनकी पार्टी अभी जिंदा है. हमारी पार्टी भाजपा की सरकार से नहीं डरती है. यदि आप लोग इस काले कानून को हटाना चाहते हैं तो जैसे झारखंड में झारखंड की जनता ने जवाब दिया और दिल्ली में वहां की जनता ने भाजपा को आने नहीं दिया, ठीक उसी प्रकार अब बिहार की बारी है.
बिहार में भी भाजपा को आप उखाड़ दीजिए और सब एक साथ मिलकर हमारा साथ दीजिए. उन्होंने बायसी की जनता से कहा कि इंशाल्लाह आप दुआ करोगे तो हम जरूर कामयाब होंगे. उन्होंने नारा लगाया भाजपा भगाओ देश बचाओ. बायसी के शिक्षक संघ के अध्यक्ष महताब आलम ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में उन्हें ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद, विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब, राजसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम, प्रदेश महासचिव दिलीप यादव, पूर्व सांसद सरफराज आलम, विधायक अनिल यादव, विधायक नीरज कुमार, जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास, पूर्व प्रदेश महासचिव कमल किशोर यादव, महानगर अध्यक्ष सबी अहमद, छोटू सिंह, शान्तनू घोष, आमना मंजर, अरुण यादव ,कमरुज्जमा, जावेद इकबाल, शबनूर आलम, शादाब आलम, मोहम्मद शकीलुर्र, सलमान अहमद, इजहार आलम, मोहम्मद नजाम, अबू बकर आदि मौजूद थे.
कॉन्ट्रेक्ट वाली सरकार उखाड़ फेकें : डॉ नीतेश
पूर्णिया. विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी डॉ नीतेश कुमार यादव ने पूर्णिया में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. बता दें कि इस बार भी डॉ नीतेश कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.
उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार में सबकुछ कॉन्ट्रेक्ट पर ही है. शिक्षक कॉन्ट्रेक्ट पर, डॉक्टर कॉन्ट्रेक्ट पर, अमीन, पंचायत सेवक सबकुछ कॉन्ट्रेक्ट पर ही है. इसके चलते विकास अवरुद्ध हो गया है. बेरोजगारी चरम पर पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री भी भाजपा के साथ मिलकर कॉन्ट्रेक्ट वाली सरकार चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें