पूर्णिया : शिक्षा बैठक की समीक्षात्मक बैठक में डीएम राहुल कुमार ने सबसे पहले मानव श्रृंखला के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी. जिले में 100 विद्यालयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की राशि आ गयी है.
Advertisement
सहायक व कनीय अभियंता को शो-कॉज
पूर्णिया : शिक्षा बैठक की समीक्षात्मक बैठक में डीएम राहुल कुमार ने सबसे पहले मानव श्रृंखला के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी. जिले में 100 विद्यालयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की राशि आ गयी है. जिलाधिकारी ने फरवरी तक कार्य पूरा कराने के बाद प्रखंडवार 5-5 फोटो जमा कराने का निर्देश […]
जिलाधिकारी ने फरवरी तक कार्य पूरा कराने के बाद प्रखंडवार 5-5 फोटो जमा कराने का निर्देश दिया. जिस विद्यालय में शौचालय अधिक बनाना था वहां सहायक अभियंता द्वारा बहुत कम का प्रगति दिखाया गया. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता से शो कॉज पूछने के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
जिले में पोषण वाटिका का निर्माण 850 विद्यालयों में किया जाना था. जिसमें अब तक 696 पोषण वाटिका का निर्माण किये गये है. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामबाबू राम, डीपीओ समग्र शिक्षा सतीश कुमार वर्मा, डीपीओ (एमडीएम) देवनंदन तांती, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement