22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने समाज की बेटियों को शिक्षा व स्वास्थ्य मामले में सबल बनायेगी माहेश्वरी सभा

पूर्णिया : माहेश्वरी सभा न केवल समाज की बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य मामले में सबल बनायेगी बल्कि समाज के बेरोजगार युवाओं को भी व्यवसाय के जरिये रोजगार का अवसर उपलब्ध करायेगी. इसके साथ ही माहेश्वरी सभा की ओर से अन्य समाज की बेटियों की मदद के लिए भी तत्पर रहेगा. समाज की महिलाओं और […]

पूर्णिया : माहेश्वरी सभा न केवल समाज की बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य मामले में सबल बनायेगी बल्कि समाज के बेरोजगार युवाओं को भी व्यवसाय के जरिये रोजगार का अवसर उपलब्ध करायेगी. इसके साथ ही माहेश्वरी सभा की ओर से अन्य समाज की बेटियों की मदद के लिए भी तत्पर रहेगा. समाज की महिलाओं और कन्याओं के सम्मान के लिए भी माहेश्वरी सभा अग्रणी भूमिका निभायेगी. गुलाबबाग में शुरू हुई बिहार-झारखंड की संयुक्त बैठक में कई अहम फैसले लिए गये.

गुलाबबाग के पाट व्यवसायी भवन में शनिवार को जय महेश के जयघोष और महेश वंदना के साथ माहेश्वरी सभा की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई जिसमें बेटियों के मुद्दों पर मुख्य रूप से फोकस किया गया. बैठक में समाज के विकास के लिए बेटियों की समृद्धि की अनिवार्यता बतायी गयी और इस मुतल्लिक कई निर्णय लिए गये.
अपने समाज से इतर अन्य समाज के गरीब बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य और उनके विवाह में योगदान करने का लिया गया. सभा के बिहार झारखंड अध्यक्ष छितर मल धूत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महिलाओं और कन्याओं के साथ युवाओं के सम्मान को लेकर भी चर्चा हुई जिसपर सभी प्रतिनिधियों ने मुहर भी लगायी.
एक बड़ा प्रस्ताव यह लिया गया कि प्राइवेट नौकरी करने वाले माहेश्वरी समाज के युवाओं को सामाजिक व सांगठनिक स्तर से प्रयास कर उसे व्यवसाय से जोड़ा जायेगा ताकि वह सबल बन सके. यह दायित्व स्थानीय संगठन को सौंपा गया. यह तय किया गया कि इस निर्णय को देश भर की कुल एक सौ छह शाखाओं में लागू किया जायेगा. इस कार्य के लिए देश की सभी शाखाओं द्वारा माहेश्वरी सभा के ट्रस्ट को मजबूत किये जाने की जरूरत पर जोर दिया गया.
गुलाबबाग सभा ने किया अतिथियों का सम्मान
गुलाबबाग सभा की ओर से अध्यक्ष प्रदीप सारडा व सचिव सुमित लोहिया के नेतृत्व में अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसमेंें मनोज लोहिया,नारायण लोहिया,श्याम तापड़िया, लक्ष्मण बजाज, मुन्ना लोहिया, संदीप बिहानी, संदीप राठी, आशीष लोहिया, दिनवश बजाज, अरविंद बजाज, मांगीलाल बिहानी आदि शामिल थे. इस मौके पर माहेश्वरी सभा की गुलाबबाग शाखा द्वारा स्थानीय स्तर पर किये जाने वाले कार्यों की भी चर्चा की गयी.
उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
बैठक में आये बिहार झारखंड के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि द्वारा माहेश्वरी सभा के सचिव सुमित लोहिया के परिजनों को माहेश्वरी सम्मान से सम्मानित किया गया. लोहिया परिवार के सामाजिक स्तर पर सोशल कार्य सुमित लोहिया के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और कबड्डी के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर बेटियों को प्रशासनिक सेवा व अन्य क्षेत्रों में नौकरी तक पहुंचकर उनको उचित सम्मान दिये जाने के प्रयास को निरंतर जारी रखने को लेकर सराहना की गयी .
गुलाबबाग सभा के फैसले की प्रशंसा
माहेश्वरी सभा की बिहार-झारखंड की संयुक्त बैठक में गुलाबबाग सभा के फैसले की जमकर प्रशंसा की गई और इसके लिए अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों का उत्साहवर्द्धन भी किया गया. दरअसल, गुलाबबाग माहेश्वरी सभा की ओर से न केवल सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं बल्कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान में भविष्य निधि की योजना पर भी अमल किया जा रहा है.
इसमें कन्या के जन्म के समय से पैसे जमा करने का प्रावधान किया गया है. बैठक में अलग-अलग राज्यों से आये प्रतिनिधियों ने इस कार्य की खूब सराहना की. लगातार तीन घंटे तक चली बैठक की कार्यवाही में रक्तदान शिविर ,बच्चों की संस्कारशाला शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर के क्षेत्र में महिला मंडल के कार्यों की भी प्रशंसा की गयी.
आज बेटियां होंगी सम्मानित, रक्तदान शिविर का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सुबह दस बजे से पाट व्यवसायी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
इसके बाद बारह बजे के बाद कोशी अंचल के माहेश्वरी समाज की उन बेटियों का सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मुकाम हासिल किया है. दोपहर बाद दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.
माहेश्वरी सभा की प्रगति के लिए जलाये गये दीप
माहेश्वरी सभा की प्रगति के लिए दीप जला कर इस बैठक का शुभारंभ किया गया.
बिहार झारखंड के सचिव महेश लखोटिया, महासभा के पूर्व अध्यक्ष बिनोद जी खटोड़, पूर्वांचल सभा के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश जी तापड़िया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार मंत्री, पटना शाखा के आदित्य मुंधड़ा, अंचल उपाध्यक्ष श्याम जी माहेश्वरी एवं कमल मारू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. इससे पहले माहेश्वरी महिला मंडल ने महेश वंदना और स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. गुलाबबाग शाखा के अध्यक्ष प्रदीप सारडा ने स्वागत भाषण दिया जबकि सचिव सुमित लोहिया ने मंच संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें