पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा समिति की बैठक की गयी. जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत जिले के 2300 विद्यालयों में 1 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. डीइओ ने बताया कि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जगह के साथ किस तरह के पौधे लगाना है, इसका विवरण मांगा गया है.
Advertisement
जल जीवन हरियाली योजना: जिले के 2300 स्कूलों में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा समिति की बैठक की गयी. जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत जिले के 2300 विद्यालयों में 1 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. डीइओ ने बताया कि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जगह के साथ किस तरह के […]
इसके अलावा जिले के 18 विद्यालयों में रैन वाटर हर्वेस्टिंग का कार्य चल रहा है. सोख्ता का निर्माण कार्य कई स्कूलों में चल रहा है.19 जनवरी 2020 को मानव शृंखंला की तैयारी चल रही है. इसमें रैली,साइकिल रैली, कैंडल मार्च, दिवाल लेखन, पोस्टर आदि द्वारा प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
शिक्षा सेवक अभी से ही घुम-घुम कर लोगों को जागरूक करने का काम प्रारंभ कर दिया है. रैली में बच्चे अभिभावक के साथ शामिल होंगे. डीएम ने जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या ज्यादा है, वहां शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया. जलालगढ़ कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं की संख्या मात्र 66 बताया गया. लोगों में जागरूक लाने तथा छात्राओं का नामांकन ज्यादा-ज्यादा कराने का निर्देश दिया.
डीइओ ने बताया कि जिले में किचन गार्डन के तहत पोषण वाटिका का कार्य चल रहा है. इसका लक्ष्य 850 है जिसमें 611 कार्यरत है.इसके अलावा 239 पोषण वाटिका का निर्माण कार्य चल रहा है. जिलाधिकारी ने जल-जीवन-हरियाली एवं मानव शृंखला के अंतर्गत तैयारी करने का निर्देश दिये और साथ में साप्ताहिक समीक्षा कर इसका प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अमन समीर, डीइओ श्यामबाबू राम, डीपीओ स्थापना विजय कुमार, डीपीओ सर्वशिक्षा सतीश कुमार वर्मा, डीपीओ मध्याह्न भोजन देवनंदन तांती,डीपीओ साक्षरता व आरएसएम पवन कुमार समेत सभी बीईओ एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement