पूर्णिया : तापमान में गिरावट के बाद भी डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है. सर्दी शुरू हो गयी है पर सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीजों के आने का सिलसिला चल रहा है. बुधवार को शाम तक डेंगू वार्ड में 12 नये रोगियों को भर्ती किया गया. इनमें पूर्णिया व मधेपुरा जिले के 6-6 रोगी शामिल हैं.
Advertisement
तापमान में गिरावट के बाद भी डेंगू का प्रकोप पूर्णिया व मधेपुरा के 12 नये मरीज हुए भर्ती
पूर्णिया : तापमान में गिरावट के बाद भी डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है. सर्दी शुरू हो गयी है पर सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीजों के आने का सिलसिला चल रहा है. बुधवार को शाम तक डेंगू वार्ड में 12 नये रोगियों को भर्ती किया गया. इनमें पूर्णिया व मधेपुरा जिले […]
नये रोगियों में पूर्णिया जिले के रानीपतरा का मो़ हबीब, जियनगंज सरसी की शिवानी कुमारी, बलिया भवानीपुर का भीम कुमार सिंह, चंपानगर का प्रिंस कुमार, दीवानगंज का अभिषेक कुमार, जानकीनगर का रामानंद मंडल, मधेपुरा जिले के मनीषा कुमारी, मो़ सलीम, मो़ युनुस, सिंघेश्वर मंडल, कुमोद कुमार व सुमन कुमार का उपचार किया जा रहा है. इस तरह से सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में अबतक कुल 141 रोगी का उपचार किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद व अधीक्षक डॉ. इन्द्रनारायण के निर्देश पर डेंगू वार्ड में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी तत्पर हैं.
इधर, एलीजा टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद जिले में 62 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है. आइडीएसपी नीरज कुमार निराला ने बताया कि तापमान में गिरावट के बाद डेंगू का असर काफी कम हो गया है. तापमान में थोड़ी और गिरावट आने के बाद इसका प्रभाव पूरी तरह से खत्म हो जायेगा.
टीबी की रोकथाम को ले समीक्षा बैठक : पूर्णिया. सदर अस्पताल के प्रतिरक्षण सभागार में टीबी रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा उन्मूलन पदाधिकारी डॉ. साबिर ने की. बैठक के दौरान डॉ. साबिर ने उपलब्धियों की समीक्षा की.
इस दौरान जहां भी उपलब्धि व कागजातों में कमी पायी गयी, उसके सुधार के लिए खासतौर से ताकीद किया. बैठक में लैब सहायक, टीबी असिस्टेंट , एसटीएस आदि मौजूद थे. बाद में डॉ. साबिर ने बताया कि जिले में 381 नये रोगी की खोज हुई है. उनके समुचित उपचार कराया जा रहा है. जागरूकता के माध्यम से टीबी रोग पर अंकुश लगाने को प्राथमिकता दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement