पूर्णिया : सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक के बाद निगम परिसर का परिदृश्य उस समय अचानक बदल गया जब कुछ लोग एक पार्षद को धक्का-मुक्की करने लगे. अफरा-तफरी के बीच पार्षद जान बचाने के लिए नगर आयुक्त के कार्यालय में घुस गये. इस बीच सूचना देने पर पुलिस वहां पहुंची और भयभीत पार्षद को पुलिस की सुरक्षा में उन्हें घर तक पहुंचाया गया. दरअसल बोर्ड की बैठक में ही नोंकझोंक शुरू हो गयी थी. पार्षद श्री पासवान का कहना है कि वे सोमवार को बोर्ड की बैठक में अपने वार्ड की समस्याओं को रख रहे थे.
Advertisement
नोक-झोंक के बाद पार्षद से धक्का-मुक्की
पूर्णिया : सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक के बाद निगम परिसर का परिदृश्य उस समय अचानक बदल गया जब कुछ लोग एक पार्षद को धक्का-मुक्की करने लगे. अफरा-तफरी के बीच पार्षद जान बचाने के लिए नगर आयुक्त के कार्यालय में घुस गये. इस बीच सूचना देने पर पुलिस वहां पहुंची और भयभीत पार्षद […]
उनका कहना था कि दीपावली जैसा पर्व बीत गया लेकिन उनके वार्ड में अधिकांश जगह बिजली की व्यवस्था नहीं हो पायी है. पूरा वार्ड अंधकार में है. इसी तरह पार्षद सरिता राय ने भी कई सवाल उठाये. इन पार्षदों का आरोप है कि जब वे लोग सवाल खड़े कर रहे थे और अपनी बातें रख रहे थे तभी पूर्व डिप्टी मेयर संतोष यादव सवाल उठाने से मना कर रहे थे.
दोनों ओर से हो रही टोका-टोकी के बीच काफी देर तक बैठक में शोरगुल होता रहा. पार्षद सरिता राय ने बताया कि बैठक में पार्षद के मुंह को बंद करने की कोशिश की गयी. जब वे अपने वार्ड की बात रख रहे थे तो उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा था. उन्होने कहा कि जिस तरह से पार्षद पोलो पासवान के साथ मारपीट हुई है वो काफी निंदनीय है. लाठी व बंदूक के सहारे नगर निगम को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा.
सुरक्षा की गुहार लगायी
बैठक के बाद पार्षद पोलो पासवान उनके कार्यालय में आये और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी. उनके आग्रह पर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने अपनी सुरक्षा में श्री पासवान को घर पहुंचाया.
विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम
कुछ पार्षदों मर्यादा को लांघ विकास कार्यों को पहुंचा
रहे बाधा : सविता देवी
पूर्णिया. महापौर सविता देवी ने कुछ पार्षदों पर मर्यादा को लांघने और विकास कार्यों में लगातार बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि सोमवार की बैठक में पार्षद पोलो पासवान ने उनके साथ अमर्यादित तरीके से अपनी बातों को रख रहे थे. बार-बार उनकी टेबुल पर आकर अपनी बात को रख रहे थे जो कहीं से सही नहीं है.
कई पार्षदों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की और उन्हें अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखने का आग्रह भी किया परन्तु वे पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर बिना मतलब की बात रख रहे थे. महापौर ने बताया कि इससे पहले भी वे कई बार ऐसी हरकत कर चुके हैं. उन्होने बताया कि सोमवार को भी बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद सीढ़ी से उतरते समय पार्षद श्री पासवान ने उन्हें धमकी दी कि आपको और आपके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे.
अराजकता के दौर से गुजर रहा निगम : विभा कुमारी
डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने पार्षद पोलो पासवान के साथ हुई मारपीट की घटना पर आपत्ति प्रकट की है और कहा है कि निगम के लिए सोमवार का दिन काला अध्याय के रूप में दर्ज हो गया. मेयर पति पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी.
उन्होने कहा कि विरोध करने वाले वार्ड पार्षदों के साथ अब मारपीट की घटना ने यह साबित कर दिया है कि निगम अराजकता के दौर से गुजर रहा है. इस पूरे प्रकरण में नगर आयुक्त की भी खुली संलिप्तता है. लिहाजा मेयर पति के साथ साथ नगर आयुक्त के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होने कहा कि बैठक में जब सफाई, छिड़काव, विकास योजनाओं में लूट और भेदभाव की कलई खुलने लगी तो बौखलाए मेयर पति प्रताप सिंह ने सारी सीमाएं लांघते हुए पार्षद के साथ अपने गुंडों के साथ मारपीट की. निगम में भय का वातावरण व्याप्त है और इस तरह का माहौल पैदा कर विकास योजनाओं में लूट मचाई जा रही है. वार्ड पार्षद मनमानी, लूट और गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे और कानून के दायरे में रहकर मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement