27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस व दीपावली के बाजार पर ऑनलाइन खरीदारी की मार

पूर्णिया : इस साल धनतेरस और दीपावली के बाजार पर ऑनलाइन खरीदारी की मार का असर गहरा दिख रहा है. ऑनलाइन शाॅपिंग करके लोग जहां त्योहारी छूट का लाभ उठा रहे हैं वहीं बाजार की भीड़ में ठेलमठेल से भी बच रहे हैं. धनतेरस के बाजारों में देखा जाये तो सिर्फ आभूषण, बाइक और फोर […]

पूर्णिया : इस साल धनतेरस और दीपावली के बाजार पर ऑनलाइन खरीदारी की मार का असर गहरा दिख रहा है. ऑनलाइन शाॅपिंग करके लोग जहां त्योहारी छूट का लाभ उठा रहे हैं वहीं बाजार की भीड़ में ठेलमठेल से भी बच रहे हैं. धनतेरस के बाजारों में देखा जाये तो सिर्फ आभूषण, बाइक और फोर व्हीलर के मार्केट में दम दिख रहा है. इधर, ब्रांडेड कपड़ों के अलावा मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्राॅनिक आइटम, ब्रांडेड कपड़े आदि की खरीदारी ऑनलाइन शाॅपिंग के जरिये हो रही है.

बाजार से कम दाम में घर बैठे लोगों को पसंदीदा और जरूरत के आइटम उपलब्ध होने के कारण वे अब बाजार जाने से कतरा रहे हैं. हालांकि धनतेरस और दीपावली को लेकर सभी बाजार सज गये हैं पर बाजार में लाखों करोड़ों का इन्वेस्टमेंट करने वाले दुकानदारों की स्थिति यह है कि कई को खर्चें निकालना मुश्किल हो रहा है.
ब्रांडेड शो रुम में खरीदारी कम देखने वाले अधिक शहर में अमूमन सभी बड़ी कंपनियों के शो रूम खुल गये हैं जहां जुटने वाली भीड़ के कारण उत्सव जैसा माहौल दिख रहा है. मगर यह विडंबना है कि जितनी भीड़ जुट रही है उतने खरीदार नहीं हैं.
एक शोरूम के मैनेजर ने बताया कि यहां भीड़ में शामिल अधिकांश लोग एक-एक कर सभी आइटमों को देखते हैं और फिर उनका दाम पूछ कर बैरंग लौट जाते हैं. खरीदारी करने वाले कुछ ही लोग हैं जो झटके से आते हैं, आइटम पसंद करते हैं और खरीदने के बाद बिल पेमेंट कर वापस हो जाते हैं. दुकानदार बताते हैं कि भीड़ को देख बिक्री का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
चम्मच से कलछुल तक ऑनलाइन मंगा रहे लोग
धनतेरस में आमतौर पर लोग वर्तनों के आइटम अधिक खरीदते हैं. इसमें स्टील के चम्मच, पीतल की बाल्टी-कटोरी समेत किचेन के आइटमों की खरीदारी होती है. इसके अलावा लोग मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रानिक आइटम की खरीदारी करते हैं.
ऑनलाइन शापिंग करने में लोगों को फ्री डिलीवरी और 25 से 30 फीसदी छूट का लाभ भी मिलता है जो लोकल मार्केट में सुलभ नहीं है. त्योहार के इस मौके पर कई ऑनलाइन कंपनियां लगातार सेल चला रही हैं जिसमें भारी छूट भी दी जा रही है. यहां तक कि दीपावली के गिफ्ट आइटम भी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये मंगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें