23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम नहीं रही है बिजली कट की समस्या, परेशान हो रहे उपभोक्ता

पूर्णिया : भीषण गर्मी के बावजूद बिजली की ट्रिपिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को बिजली का रुक-रुक कर आना और झलक दिखा कर चला जाना तीज का निर्जला व्रत करने वाली महिलाओं को खल गया. एक तो भीषण गर्मी और उस पर बिजली की बार-बार ट्रिपिंग से आम लोग भी परेशान […]

पूर्णिया : भीषण गर्मी के बावजूद बिजली की ट्रिपिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को बिजली का रुक-रुक कर आना और झलक दिखा कर चला जाना तीज का निर्जला व्रत करने वाली महिलाओं को खल गया. एक तो भीषण गर्मी और उस पर बिजली की बार-बार ट्रिपिंग से आम लोग भी परेशान रहे. अमूमन यही स्थिति रविवार को भी रही.

दिन में तो आंख मिचौनी चलती ही रही, रात में भी शहरवासियों को बिजली का कट झेलना पड़ा. स्थिति यह रही कि बिजली की बारंबार ट्रिपिंग के कारण सोमवार को आम उपभोक्ता बेदम हो गये. कई घरों का इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गया. कड़ी धूप से बचने के लिए लोग दस बजे तक काम निबटा कर घरों में तो आ गये पर बिजली के दगा दे जाने से आम उपभोक्ता बेचैन और बेताब रहे.
इधर, विभागीय जानकारों का कहना है कि कुछ जगहों पर काम चल रहा है जबकि कई जगह तकनीकी त्रुटियों के कारण बिजली सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है. जानकार बताते हैं कि भीषण गर्मी के कारण बिजली का उपयोग बढ़ गया है. इससे फीडर और ट्रांसफर्मरों पर क्षमता से अधिक लोड हो गया है. फीडर व ट्रांसफर्मर पर जैसे ही लोड बढ़ता है वैसे ही बिजली की सप्लाइ रुक जाती है.
खुश्कीबाग में तीन से पांच तारीख तक सात घंटे गुल रहेगी बिजली
पूर्णिया. शहर के खुश्कीबाग के इलाके में मंगलवार 3 सितंबर से 5 सितंबर तक सात घंटे तक बिजली नहीं रहेगी. यह सूचना विभाग की ओर से एइइ गुलाबबाग द्वारा जारी की गयी है.
सूचना में कहा गया है कि खुश्कीबाग क्षेत्र में 3 सितंबर से 5 सितंबर तक बिजली कनेक्शन करने के लिए केबल में एसएमडीबी बॉक्स की फिटिंग और खुले कंडक्टर को केबल द्वारा बदले जाने के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी. विभागीय स्तर से यह अपील की गयी है कि इस क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली कटने से पूर्व अपने पानी का स्टाक सहित अन्य कार्यों को पूरा कर लें ताकि इस दौरान कोई परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें