रानीपतरा : एक तो हाट में खरीद ब्रिकी का टैक्स नहीं दिया ऊपर से हाट मालिक के सहयोगी पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि इस घटना में हाट मालिक के सहयोगी बाल-बाल बच गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने टैक्स चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंदेली हाट की है.
Advertisement
टैक्स मांगने पर अंदेली हाट के कर्मी पर गर्म तेल फेंका, हो गये घायल
रानीपतरा : एक तो हाट में खरीद ब्रिकी का टैक्स नहीं दिया ऊपर से हाट मालिक के सहयोगी पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि इस घटना में हाट मालिक के सहयोगी बाल-बाल बच गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने टैक्स चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना […]
घटना के संबंध में हाट मालिक के सहयोगी अखिलेश चौहान ने बताया कि बुधवार को हाट था. बकरीद पर्व को लेकर खस्सी की बिक्री चरम पर थी जिसको लेकर हमलोग सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे. इसी दौरान कटिहार के हसंनगज थाना क्षेत्र के बन्देवार गांव के दो खस्सी बेचने पहुंचा.
पूर्णिया के दो लोगों के पास 12 और आठ हजार में खस्सी बेचने के बाद हाट कर्मियों को टैक्स नहीं दिया. जब हाट कर्मियों ने उन लोगों से टैक्स मांग की तो कहा कि खस्सी नहीं बिका है. वे दोनों खस्सी लेकर बंदेवार नहीं जाकर महेन्द्रपुर की ओर निकल गये. इसकी जानकारी हाट मालिक के सहयोगी अखिलेश चौहान को हुई अपने साथ एक साथी को लेकर पीछा किया.
महेन्द्रपुर में जब दोनों से पूछताछ करने लगा तो एक युवक बगल के होटल से गर्म तेल लेकर अखिलेश चौहान के ऊपर फेंक दिया. गर्म तेल से अखिलेश चौहान का हाथ जल गया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उस युवक को धर दबोच लिया. घटना की जानकारी मिलते ही हाट मालिक सुभाष सिंह महेन्द्रपुर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मुफस्सिल पुलिस को फोन कर सूचना दी जिसके बाद पकड़े गये युवक को मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement