29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार्य महाप्रज्ञ की जन्म शताब्दी शुरू, बना आस्था का माहौल

पूर्णिया : जैन आचार्य श्री महाप्रज्ञ की जन्म शताब्दी शुरू हो गयी जिससे पूरे गुलाबबाग में आस्था का माहौल है. तेरापंथ भवन में आयोजित इस समारोह को जैन साध्वी श्री पीयूष प्रभा जी ने अपना सानिध्य दिया. इस दौरान उन्होंने ऊं महाप्रज्ञ गुरुवे नमः का जप किया. इस मौके पर गुलाबबाग कन्या मंडल ने महाप्रज्ञ […]

पूर्णिया : जैन आचार्य श्री महाप्रज्ञ की जन्म शताब्दी शुरू हो गयी जिससे पूरे गुलाबबाग में आस्था का माहौल है. तेरापंथ भवन में आयोजित इस समारोह को जैन साध्वी श्री पीयूष प्रभा जी ने अपना सानिध्य दिया. इस दौरान उन्होंने ऊं महाप्रज्ञ गुरुवे नमः का जप किया.

इस मौके पर गुलाबबाग कन्या मंडल ने महाप्रज्ञ अष्टकम से मंगलाचरण किया. सभा के उपाध्यक्ष सुशील संचेती ने आगन्तुकों का स्वागत किया. समारोह में शामिल जनवेदनी को संबोधित करते हुए साध्वी श्री ने कहा कि आषाढी कृष्ण त्रयोदशी का वह पावन दिन था जब मां बालू जी की कुक्षी से खुले गगन में बालक ने जन्म लिया.
99 वर्ष पूर्व वह जन्म एक महायोगी प्रज्ञा का था. असीम आकाश के नीचे असीम व्यक्तित्व का लघु बाय में मां बालू संघ आचार्य कालू बनी से दीक्षा ग्रहण की. मुनि तुलसी से शिक्षा ग्रहण कर धीरे-धीरे ज्ञान चेतना का जागरण हुआ. अपनी विनय शीलता विनम्रता समर्पण भाव और पुरुषार्थ से प्रज्ञा का जागरण हुआ और वह मुनि नथमल से महाप्रज्ञ बने. मानव समाज को प्रेक्षा ध्यान जैसे टानिक प्रदान कर रोगों से मुक्त होने का मार्ग बताया.
साध्वी श्री ने कहा कि अनेकानेक दानों से साहित्य से गन का भंडार भरा उस महान व्यक्तित्व ने जैन जगत के महान सूर्य बनकर महान सेवा की. साध्वी श्री ने ऐसे विराट व्यक्तित्व को उनकी जन्म शताब्दी पर नमन किया.
कार्यक्रम में उपस्थित नेपाल बिहार तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राज्य करंजी दफ्तरी, जैन स्वेतांबर तेरापंथ महासभा के कोषाध्यक्ष उज्जैन जी मालू, बिहार टीपीएफ के अध्यक्ष डालचंद संचेती, विराट नगर सभा अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा, किशनगंज सभा अध्यक्ष पुखराज बागरेचा, बिच्छू सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय सिंह नाहर, उपाध्यक्ष पंकज, कटिहार सभा अध्यक्ष तेजकरण संचेती खुश्की बाग अध्यक्ष अमरजीत गुलाबबाग महिला मंडल अध्यक्ष, अजीत संचेती, उपाध्यक्ष महिला मंडल, आदि ने विचार व्यक्त किये.
इस मौके पर गुलाबबाग ज्ञानशाला के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. शिक्षिकाओं का भी सराहनीय सहयोग रहा. कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी दीप्ति यसाया ने किया.
सभा के अध्यक्ष विजय सिंह वैद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मनोज समदरिया, नेपाल बिहार सभा के मंत्री चैनरुक दुग्गर, नवरत्न कुंडलिया, फारबिसगंज, भट्ठा, विराट नगर, अररिया, अररिया कोर्ट, नरपतगंज आदि से बड़ी संख्या में श्रावक पहुंचे हुए थे. सभा सदस्य मंत्री कमल पुगलिया का बेहतर सहयोग रहा.
कटिहार सभा अध्यक्ष तेजकरण संचेती ने साध्वी श्री जी के 12 जुलाई को होने वाला छात्र मासिक प्रवेश पर अधिकाधिक भागीदारी की अपील की . इस आयोजन में प्रमुख प्रशिक्षिका किरण पुगलिया, रेखा डागा, बबीता गीडिया, सीमा बिनायकिया, हेमा भंसाली, चित्रा नौलखा, लता फूल्फक्कर ने अहम भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें