पूर्णिया : तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद सोमवार को गुलाबबाग में लोगों को महाजाम का संकट झेलना पड़ा. इससे पहले शनिवार को भी यही नौबत थी. सोमवार को जीरोमाइल चौक से मार्केटिंग चौक के बीच पैदल निकलना मुश्किल हो गया. उधर जाम का असर इस्ट एंड वेस्ट फोर लेन एनएच 57 पर भी पड़ा. सैकडों छोटे बड़े वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.
Advertisement
प्रशासनिक दावों के बावजूद गुलाबबाग में लगा महाजाम
पूर्णिया : तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद सोमवार को गुलाबबाग में लोगों को महाजाम का संकट झेलना पड़ा. इससे पहले शनिवार को भी यही नौबत थी. सोमवार को जीरोमाइल चौक से मार्केटिंग चौक के बीच पैदल निकलना मुश्किल हो गया. उधर जाम का असर इस्ट एंड वेस्ट फोर लेन एनएच 57 पर भी पड़ा. सैकडों […]
इधर, मार्केटिंग चौक से सुनौली चौक होते हुए फ्लाइओवर के बीच भी जाम में बाइक और कार रेंगते नजर आये. जाम का आलम यह रहा कि एक तरफ सुनौली रोड और दूसरी तरफ सिटी रोड भी घंटों डिस्टर्ब रहा. कई बाइक और ऑटो वालों ने गलीनुमा लिंक रोड से निकलने की कोशिश की तो वह भी जाम हो गया. हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान मशक्कत करते नजर आये पर महाजाम के आगे पुलिस व पब्लिक सब बेबस हो जाते हैं.
धर्मकांटा व गोदाम बने हैं जाम के कारण
गुलाबबाग की घनी आबादी के बीच धर्मकांटा और बड़े-बड़े गोदाम जाम के मुख्य कारण माने जाते हैं. जानकारों की मानें तो घनी आबादी के बीच इनका लाइसेंस निर्गत किया जाना ही नियमों के विपरीत है. स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी धर्मकांटा और गोदाम वालों को समझाकर चले जाते हैं जबकि यहां सीधी कार्रवाई की जरूरत समझी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घनी आबादी के बीच से धर्मकांटा व गोदाम को शहर से हटकर स्थानांतरित कर दिया जाये तो जाम का संकट स्वाभाविक रूप से खत्म हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement