पूर्णिया : सीमित संसाधनों के बावजूद सदर अस्पताल ने वयोवृद्ध मरीजों के लिए अनूठी पहल की है. अब वयोवृद्ध मरीजों के लिए सदर अस्पताल में अलग वार्ड होगा. इस ओल्ड एज वार्ड में छह बेड की व्यवस्था होगी. अगले हफ्ते से इस वार्ड को चालू कर दिये जाने की पूरी संभावना है.
Advertisement
ओल्ड एज वार्ड में छह बेडों की होगी व्यवस्था
पूर्णिया : सीमित संसाधनों के बावजूद सदर अस्पताल ने वयोवृद्ध मरीजों के लिए अनूठी पहल की है. अब वयोवृद्ध मरीजों के लिए सदर अस्पताल में अलग वार्ड होगा. इस ओल्ड एज वार्ड में छह बेड की व्यवस्था होगी. अगले हफ्ते से इस वार्ड को चालू कर दिये जाने की पूरी संभावना है. इस वार्ड में […]
इस वार्ड में वयोवृद्ध मरीजों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. प्रत्येक बेड के आसपास इस प्रकार का इंतजाम रहेगा कि वयोवृद्ध मरीज को उतरने-चढ़ने में जरा भी कठिनाई नहीं होगी. जबकि इस वार्ड में भर्ती मरीजों को चिकित्सा सुविधा में प्राथमिकता दी जायेगी. खासतौर से डॉक्टरों को इस वार्ड में सबसे पहले राउंड मारने के लिए कहा जायेगा.
जबकि स्वास्थ्यकर्मियों की भी जिम्मेवारी होगी कि वे इस वार्ड से आनेवाले कॉल पर अलर्ट रहें और उसपर तत्काल रिस्पांड करें. इस संबंध में सदर अस्पताल की अस्पताल प्रबंधक शिम्पी कुमारी ने बताया कि वयोवृद्ध मरीजों के लिए अलग वार्ड तैयार किया जा रहा है. वार्ड का काम अंतिम चरण में है. प्रयास है कि अगले हफ्ते से इस वार्ड को क्रियाशील कर दिया जाये.
मरीजों को पेयजल की मिलेगी बेहतर सुविधा
सदर अस्पताल में आ रहे मरीजों और परिजनों को पेयजल की भी बेहतर सुविधा अब मिलेगी. इसके लिए 200 लीटर की क्षमता का विशेष संयंत्र इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर लगाया जायेगा. इस संयंत्र की खासियत होगी कि इसमें फिल्टर और चिलर दोनों रहेगा.
इससे गर्मी के मौसम में स्वच्छ और शीतल पेयजल मरीजों को नसीब होगा. वर्तमान में जगह-जगह आरओ की व्यवस्था है. मगर जानकारी के अभाव में मरीज और उनके परिजन इसका संचालन ठीक तरीके से नहीं कर पाते हैं. इस वजह से अक्सर आरओ को मरम्मत कराने की नौबत आती है. नया पेयजल संयंत्र इस समस्या को भी दूर कर देगा.
कहते हैं सीएस
सदर अस्पताल में जो भी भौतिक और मानव संसाधन उपलब्ध हैं, मरीजों के हित में उसका अधिकतम सदुपयोग करना ही ध्येय है. इसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है. जिले के अन्य अस्पतालों को भी बेहतर बनाने की हरसंभव पहल की जा रही है. हाल के दिनों में इसका फायदा मरीजों को देखने को मिला भी है. आनेवाला वक्त में स्वास्थ्य सेवा के लाभ का दायरा और विस्तृत किया जायेगा.
डाॅ मधुसूदन प्रसाद, सिविल सर्जन, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement