पूर्णिया : देर से ही सही शिक्षा विभाग ने बच्चों को पाठ्य-पुस्तक खरीदने की राशि उपलब्ध करा दी है. अब बच्चे किताब लेकर स्कूल जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इस मद में राशि उपलब्ध करा दी है. पूर्णिया जिले में कुल 56 लाख 8 हजार 612 बच्चों के लिए 16 करोड़ 70 लाख 19 हजार 400 रुपये आवंटित किये गये हैं. यह राशि जिले के सभी प्रखंडों को उपलब्ध करा दी गयी है.
Advertisement
सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चों के हाथों में होंगी िकताबें, खाते में जायेगा पैसा
पूर्णिया : देर से ही सही शिक्षा विभाग ने बच्चों को पाठ्य-पुस्तक खरीदने की राशि उपलब्ध करा दी है. अब बच्चे किताब लेकर स्कूल जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इस मद में राशि उपलब्ध करा दी है. पूर्णिया जिले में कुल 56 लाख 8 हजार 612 बच्चों के लिए 16 […]
डीइओ ने सभी छात्र-छात्राओं के खाते में शत प्रतिशत राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है. 13 से 30 जून तक हर हाल में बीआरसी व सीआरसी स्तर पर पाठ्य पुस्तक क्रय हेतु कैम्प का आयोजन के लिए कहा गया है. पिछले सत्र की भांति चालू सत्र 2019-20 में भी छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक के खरीददारी के लिए डीबीटी के माध्यम से राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने का आदेश शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने दिया है.
पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को 250 रूपये तथा छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को 400 रूपये प्रति छात्र की दर से राशि भेजी जा रही है. जिले में कक्षा 1 से 5 कक्षा तक में नामांकित बच्चों की संख्या 402836 है. इसके लिए 10 करोड़ 70 लाख 9 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं जबकि छठी कक्षा से आठवीं कक्षा में नामांकित बच्चे की संख्या 165776 है. इसके लिए 6 करोड़ 63 लाख 10 हजार 4 सौ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस प्रकार पहली कक्षा से 8 वीं कक्षा तक कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 56 लाख 8 हजार 612 है.
कक्षा 1 में छात्र-छात्राओं की संख्या- 67413
कक्षा 2 में छात्र-छात्राओं की संख्या-74811
कक्षा 3 में छात्र-छात्राओं की संख्या-78526
कक्षा 4 में छात्र-छात्राओं की संख्या-89944
कक्षा 5 में छात्र-छात्राओं की संख्या-92142
कक्षा 6 में छात्र-छात्राओं की संख्या-58750
कक्षा 7 में छात्र-छात्राओं की संख्या-56092
कक्षा 8 में छात्र-छात्राओं की संख्या-50934
13 से 30 जून तक पुस्तक क्रय का होगा आयोजन
नया सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चों को हाथ में पुस्तकें हों, इसी उद्देश्य से बच्चों के खाते में जल्द से जल्द पैसा भेजा जा रहा है. कई प्रखंड 80 फीसदी से अधिक राशि छात्रों के खाते में भेज चुके हैं जबकि श्रीनगर, केनगर व भवानीपुर का योगदान थोड़ा कमजोर है. अभी तक का इनका 70 फीसदी से भी नीचे का योगदान है. 13 से 30 जून तक बीआरसी एवं सीआरसी स्तर पर पाठ्य पुस्तक क्रय का आयोजन करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement