पूर्णिया : एक तरफ मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं तो दूसरी ओर बिजली रोज रुलाने लगी है. शहर हो या गांव, मंगलवार को बिजली की लुका-छिपी के खेल से हर कोई परेशान रहा. इससे पहले सोमवार को भी बिजली ट्रिपिंग की अमूमन यही स्थिति थी.
Advertisement
शहरवासियों को अब हर रोज रुलाने लगी है बिजली
पूर्णिया : एक तरफ मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं तो दूसरी ओर बिजली रोज रुलाने लगी है. शहर हो या गांव, मंगलवार को बिजली की लुका-छिपी के खेल से हर कोई परेशान रहा. इससे पहले सोमवार को भी बिजली ट्रिपिंग की अमूमन यही स्थिति थी. बिजली ठीक दोपहर में ही गायब हो गयी […]
बिजली ठीक दोपहर में ही गायब हो गयी जबकि सूरज की ताप से बचने और पसीना सुखाने के लिए के लिए लोग पंखे और कूलर के सामने बैठे रहना चाहते थे. विद्युतापूर्ति व्यवस्था का आलम यह रहा कि कई मुहल्लों में दिन ठीक गुजरा तो शाम गर्मी और अंधेरे में गुजारनी पड़ी.
रामबाग में रात को भी बिजली की ट्रिपिंग जारी रही जबकि गुलाबबाग, खुश्कीबाग और सिटी के इलाकों में बिजली की आखं मिचौली लगातार चलती रही. खुद पूर्णिया शहर भी इस परेशानी से दिन भर जूझता रहा.
दरअसल, गर्मी का मौसम आते ही बिजली ने दगा देना शुरू कर दिया है. हालांकि तेज हवा और बारिश में बिजली का संकट उत्पन्न होता है जिसे दुरुस्त कर सप्लाइ कुछ घंटों में चालू भी कर दी जाती है पर कटौती और ट्रिपिंग का कोई स्थायी हल नहीं निकल रहा और यही लोगों की परेशानी की वजह बतायी जा रही है.
बिजली की आंखमिचौनी से शहर के अधिसंख्य मोहल्लों में लोग काफी परेशान हैं. हालांकि विद्युत विभाग शहर में बिजली सप्लाइ पूरी होने का दावा कर रहा है पर सप्लाइ का सिस्टम दुरुस्त नहीं हो सका है.
गर्मी के मौसम में कहीं ब्रेकडाउन तो कहीं शटडाउन ने लोगों को परेशान कर रखा है. चिमनीबाजार के लोगों ने बताया कि एक तो वोल्टेज कम और उसपर रात में कई दफे बिजली कटती रही. शहर के बाड़ीहाट, रामबाग, ततमा टोली, दुर्गाबाड़ी, मधुबनी, न्यू सिपाही टोला आदि मोहल्लों में भी ट्रिपिंग की शिकायत है. मंगलवार को अमूमन यही हाल रहा.
औसतन हर एक घंटे पर दिन भर बिजली आती और जाती रही. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोगो बेचैन होते रहे. एक तरफ सूरज की तेज ताप और दूसरी ओर बिजली के लिए छटपटाते लोग. जहां जेनरेटर की सुविधा है वहां तो थोड़ी राहत दिखी पर अधिकांश लोगों का दिन बेचैनी में गुजरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement