- 23 राउंड व 84 टेबल पर की जायेगी मतों की गणना
- 21 मई से शुरू हो जायेगा मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण
- आइटी सहायक के साथ दो-दो कार्यपालक सहायक होंगे प्रतिनियुक्त
- पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हैं छह विधानसभा शामिल
Advertisement
लोकसभा चुनाव : मतों की निष्पक्ष गणना की तैयारी में जुटा प्रशासन
23 राउंड व 84 टेबल पर की जायेगी मतों की गणना 21 मई से शुरू हो जायेगा मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आइटी सहायक के साथ दो-दो कार्यपालक सहायक होंगे प्रतिनियुक्त पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हैं छह विधानसभा शामिल पूर्णिया : लोकसभा आम निर्वाचन बाद मतगणना आगामी 23 मई को पूर्णिया कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र पर […]
पूर्णिया : लोकसभा आम निर्वाचन बाद मतगणना आगामी 23 मई को पूर्णिया कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र पर होनी है. जिला प्रशासन मतदान के बाद निष्पक्ष मतगणना की तैयारी में जुटा है. मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिये. बता दें कि पूर्णिया लोक सभा निर्वाचन अन्तर्गत 6 विधान सभा शामिल है.
इनमें पूर्णिया के कसबा, पूर्णिया, धमदाहा, रूपौली एवं बनमनखी विधान सभा के साथ कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा शामिल है. प्रत्येक विधानसभा के मतों की गणना के लिए 8-8 टेबल लगाये जाएंगे. इसके लिए मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कार्मिक कोषांग से किया जा रहा है. प्रत्येक विधान सभा की गणना एआरओ के देखरेख में होनी है.
प्रत्येक विधानसभा की राउंड वार मतों की गणना का समेकित डाटा इंट्री ऑनलाईन अपलोड कार्य के लिए आई.टी सहायक के साथ उनके सहयोग में दो-दो कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की जा रही है. मतगणना कार्य में लगाए गयें कर्मियों का प्रशिक्षण 21 मई को डॉन बास्को स्कूल एवं माउंट जोन स्कूल में मास्टर टेनर द्वारा दिया जाएगा.
पोस्टल वैलेट की मतगणना होगी मेनुअली
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार सर्विस मतदाताओं के वैलेट पेपर की गणना बारकोड स्केनिंग कर किया जाएगा. बारकोड का स्केनिंग बाद पोस्टल वैलेट की मतगणना मेनुअली की जाएगी. बारकोड स्केनिंग के माध्यम से सर्विस मतदाताओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की सुविधा होगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इसके लिए अलग से मतगणना कक्ष बनाया जाएगा.
सुविधा पोर्टल पर होंगे मतगणना कार्य
भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा आम निर्वाचन से लेकर मतगणना तक के सभी कार्य सुविधा पोर्टल से करा रही है. इसके माध्यम से मतों की राउंड वार गणना की जानकारी सीधे मुख्य निर्वाचन आयोग वेबसाईट पर अपलोड करने का प्रावधान किया गया है. प्रत्येक विधानसभा की मतगणना कार्य मेनुअली होने के बाद एआरओ टेबल पर गणना की पुष्टि बाद विधानसभा वार लगाये गए आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक राउंड वार अपलोड करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement