29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की सुरक्षा चाक- चौबंद, यात्रियों पर तीसरी आंख से रखी जा रही नजर

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव को लेकर रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा से जुड़े जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. बाहर से आने-जाने वाले रेलयात्रियों पर सीसीटीभी कैमरा से नजर रख रही है. ट्रेनों में न रेल पुलिस के जवानों की गश्ती तीज हो गयी है […]

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव को लेकर रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा से जुड़े जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. बाहर से आने-जाने वाले रेलयात्रियों पर सीसीटीभी कैमरा से नजर रख रही है. ट्रेनों में न रेल पुलिस के जवानों की गश्ती तीज हो गयी है

जबकि सादे वेश में भी रेल पुलिस के जवान यात्रियों पर नजर रख रहे हैं. इसके लिए रेल पुलिस प्रशासन ने आरपीएफ और जीआरपी को खास निर्देश दिया है जिसके तहत रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त अभियान के तहत रेलवे जंक्शन और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है.
इस अभियान के तहत रेल से सफर करने वाले संदिग्धों पर नजर रखने के लिए हाइटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए विशेष मुस्तैदी बरती जा रही है कि नेपाल की सीमा से उपद्रवी तत्वों का प्रवेश न हो और यदि कोई दुस्साहस भी करे तो तुरंत पकड़ लिया जाये.
इसी मकसद से पूर्णिया जंक्शन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त टीम बना कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया हैं.
पूर्णिया जंक्शन पर प्रवेश करने वालों से लेकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों पर संयुक्त टीम की पैनी नजर बनी हुई है. यात्रा के दौरान रेल के डब्बों में और प्लेटफॉर्म पर न केवल व्यक्ति की जांच की जाती है, बल्कि सामानों की भी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. जी आर पी के थानाध्यक्ष ने बताया कि कई टीमें बनायी गयी है.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों और जंक्शन पर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस के जवान जहां ट्रेनों में सघन जांच कर रहें है वहीं जंक्शन पर भी सादे लिवास में तैनात रेल पुलिस पैनी नजर रख रही है. रेल पुलिस के मुताबिक यह अभियान सहरसा और जोगबनी रुट की सभी ट्रेनों में चलाया जा रहा है .
बोले अधिकारी
चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान को लेकर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है. रेल पुलिस यात्रियों के साथ फ्रेंडली बन कर कार्य कर रही है.
प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रेल थाना पूर्णिया जंक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें