9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों ने दिलाया वोट में भागीदारी का भरोसा

पूर्णिया : विद्यालय के वार्षिकोत्सव के मौके पर जुटे अभिभावकों ने भरोसा दिलाया कि वे न केवल खुद मतदान में अहम भागीदारी निभाएंगे बल्कि अपने रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. इससे पहले विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने सामने आए लोकतंत्र के […]

पूर्णिया : विद्यालय के वार्षिकोत्सव के मौके पर जुटे अभिभावकों ने भरोसा दिलाया कि वे न केवल खुद मतदान में अहम भागीदारी निभाएंगे बल्कि अपने रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

इससे पहले विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने सामने आए लोकतंत्र के महापर्व का उल्लेख करते हुए मतदान की अहमियत पर फोकस किया और तमाम अभिभावकों से मतदान की अपील की.
श्री सिन्हा ने सभी से मतदान में हिस्सा लेने का आग्रह किया और कहा कि इतने बड़े लोकतंत्र में मतदान कर अपनी भागीदारी जरूर निभाएं ताकि कमजोर होते लोकतंत्र को संबल मिले .
विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार झा ने इस मौके पर छात्र छात्राओं को यह टास्क भी दिया कि मतदान के दिन वे अपने माता पिता को मतदान करने की याद अवश्य दिलाएं. इस मौके पर बच्चों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां देकर प्रभावोत्पादक संदेश भी दिए.
यह अवसर था गुलाबबाग के बाल गंगा भारती स्कूल के वार्षिकोत्सव पर आयोजित समारोह का जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के साथ मतदाता जागरूकता अभियान को खास तौर पर शामिल किया गया था.
पूर्णिया की मेयर सविता देवी ने विधिवत इस समारोह का उद्घाटन किया और बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि नन्हें से दिखने वाले ये आज के बच्चे ही देश के भविष्य हैं जिनपर देश के नव निर्माण का दायित्व भी है.
इस मौके पर मौजूद डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने मौलिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा की अहमियत बतायी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बाल मन में संस्कार डाले जाने पर फोकस किया. इससे पहले बाल गंगा भारती स्कूल के निदेशक राजेश कुमार झा, प्रधानाध्यापिका अमीषा झा ने अतिथियों के संग दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया.
अतिथियों का स्वागत करते हुए निदेशक श्री झा ने विद्यालय में पठन पाठन के साथ संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रीयता की शिक्षा दिए जाने की चर्चा की. इसके बाद शुरू हुआ नृत्य, नाटक व संगीत का सिलसिला जो देर शाम तक चलता रहा.
स्वाति, स्वीटी, नेहा, पिंकी, रिया, रेशमी, करुणा, अंकिता, सीमा , निकेता निकिता ने मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी.
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नरेश, महेश, राकेश कुमार, राजेश कुमार, शंकर कुमार, पिंकू कुमार ने कचड़े को घर से बाहर रखने की तकनीक बतायी. बच्चों ने एक गीत की प्रस्तुति देकर पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम का संचालन सुरभि गुप्ता कर रही थी
जबकि संगीत निर्देशक रामपुकार टूटू कोरियोग्राफर मनीष कुमार प्रियंका कुमारी और मनीषा कुमारी थी बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे थे. इस मौके पर जियाउद्दीन आलम ,अवधेश कुमार , कुंन्दन कुमार सिंह, मिथुन कुमार साह , राजेश पोद्दार , राजीव दत्ता ,सुमन साह , नंदनी कुमारी ,सुरभि कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें