पूर्णिया : लोक सभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष व स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन गुरुवार को बाकी बचे सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
अंतिम दिन मतदान कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
पूर्णिया : लोक सभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष व स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन गुरुवार को बाकी बचे सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इनमें डॉन वास्को स्कूल स्थित प्रशिक्षण केन्द्र पर […]
इनमें डॉन वास्को स्कूल स्थित प्रशिक्षण केन्द्र पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.इसके साथ ही चुनाव कमिर्यों को प्रशिक्षण से संबंधित बुकलेट भी दिया जा रहा है.
डॉन बास्को स्कूल में प्रशिक्षण देते मास्टर टेनर संतोष कुमार ने बताया कि मतदान कार्य में उपयोग होने वाले ईवीएम से संबंधित वीवी पैट,बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट संचालन करने की जानकारी दी जाती है.
ईवीएम से संबंधित वीवी पैट का प्रायोगिक प्रशिक्षण कंट्रोल युनिट को सील करने में ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैंग, स्क्रीप्ट सील आदि की तकनीक बनाया जाता है. ताकि मतदान के दौरान कर्मियों को कोई परेशानी न हो.
प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर 40 मास्टर टेनर प्रशिक्षण दे रहे हे वही 5-5 मास्टर टेनर को रिजर्व में रखा गया है. प्रशिक्षण केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-1 एवं पी-2 को प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण के नोडल पदाधिकारी मोना झा ने बताया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 से 28 मार्च तक प्रशिक्षण चलाया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement