36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित सभी कांडों का निष्पादन अविलंब करें : एसपी

पूर्णिया : पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित अपराध गोष्ठी की समीक्षा के बाद एसपी विशाल शर्मा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित कांडों का निष्पादन अविलंब करे. एसपी ने अगस्त माह में एक भी कांड का निष्पादन नहीं करने वाले अनुसंधानकर्ताओं के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के […]

पूर्णिया : पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित अपराध गोष्ठी की समीक्षा के बाद एसपी विशाल शर्मा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित कांडों का निष्पादन अविलंब करे. एसपी ने अगस्त माह में एक भी कांड का निष्पादन नहीं करने वाले अनुसंधानकर्ताओं के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के तहत स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

एसपी ने कहा कि अगस्त माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में ज्यादा कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ता को पुरस्कृत किया जा रहा है. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को लंबित कांडो के निष्पादन के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वारंटियों के गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने को कहा गया है. एसपी ने जिले में हत्या, डकैती एवं लूट के पूर्व से लंबित सभी कांडों की समीक्षा करने के बाद कहा कि जिन शीर्ष कांडों का उदभेदन नहीं किया जा सका है,

उन्हें शीघ्र पूरा करें. अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी का निर्देश दिया गया. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को कहा गया कि जिस व्यक्ति के सशस्त्र अनुज्ञप्ति के जांच हेतु आवेदन भेजा गया है, उन्हें निर्धारित समय पर जांच कर वापस लौटाने को कहा गया. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि गंभीर अपराध-शीर्ष के दो-दो कांडों को चिह्नित कर न्यायालय में त्वरित निष्पादन हेतु प्रस्ताव समर्पित करें.

सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पीएमएलए एक्ट के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों की संपत्ति जब्ती हेतु प्रस्ताव समर्पित करें. अपराध गोष्ठी में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के प्रतिनिधि, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष समेत चाइल्ड लाइन के प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें