19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : पल्स पोलियो कर्मी की बर्फ फैक्ट्री में मौत, हंगामा, जाम

पूर्णिया/केनगर : केनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक पल्स पोलियो कर्मी की रहस्यमय तरीके से मौत उस समय हो गयी जब वह आइस बाॅक्स लाने बर्फ फैक्ट्री गया था. घटना बुधवार की अहले सुबह सदर थाना के पूर्णिया सिटी में नाका चौक स्थित आजाद हुसैन के बर्फ फैक्ट्री में हुई. मृतक सिंधु झा (35) केनगर […]

पूर्णिया/केनगर : केनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक पल्स पोलियो कर्मी की रहस्यमय तरीके से मौत उस समय हो गयी जब वह आइस बाॅक्स लाने बर्फ फैक्ट्री गया था. घटना बुधवार की अहले सुबह सदर थाना के पूर्णिया सिटी में नाका चौक स्थित आजाद हुसैन के बर्फ फैक्ट्री में हुई. मृतक सिंधु झा (35) केनगर थाना के बसाहा गांव का निवासी है. घटना की सूचना डगरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक अन्य पल्स पोलियो कर्मी द्वारा मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही मृतक के पिता बासुकीनाथ झा व भाई किशोर झा समेत कई अन्य रिश्तेदार बर्फ फैक्ट्री पहुंचे. मृतक सिंधु झा के शव को देखने के बाद परिजनों ने हंगामा किया

पूर्णिया : पल्स पोलियो…
और बर्फ फैक्ट्री के कर्मी पर हत्या करने का आरोप लगाने लगे. मौके पर सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार सदल बल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पिता बासुकीनाथ झा के फर्द बयान पर बर्फ फैक्टरी के संचालक तथा केनगर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार चौधरी एवं बीसीएम सुशील कुमार सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
आक्रोशित लोगों ने एनएच पर शव रख किया जाम, पीएचसी में किया हंगामा
प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो दवा के लिये बर्फ ढोने वाले निजी ऑटो चालक के पूर्णिया सिटी स्थित एक आइस फैक्टरी में संदिग्ध मौत के बाद परिजनों तथा स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी में जमकर हंगामा और तोड़-फोड़ किया गया. आक्रोशित लोगों ने पीएचसी गेट के सामने पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर शव रख यातायात बाधित कर दिया.
परिजनों ने लगाया
हत्या का आरोप
पिता के बयान पर बर्फ फैक्ट्री के संचालक, पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक व बीसीएम पर प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें