बनमनखी. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अवशेष के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण सडक के निर्माण हेतु टेंडर जारी कर दिया गया है.टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्रारंभ कर दिया जाएगा. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि औराही मटिहानी से ब्राह्मण टोला सुकसेना तक 2. 657 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 339.461 लाख की लागत से संपन्न होगा.वहीं मौजम पट्टी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से शिशवा शाह टोला तक 2.439 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 285.302 लाख की लागत से होगा.वहीं लौकाही चकला स्कूल से ऋषि देव टोला तक 2.033 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 257.976 लाख एवं गौरीपुर से मुरबला 3.833 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 500.679 लाख के लागत से संपन्न होगा.विधायक श्री ऋषि ने बताया कि क्षेत्र के 11 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 14 करोड़ के लागत से संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सड़कों का रख रखाव 6 वर्षों के लिए ठेकेदार को करना होगा. जिसके लिए भी राशि आवंटित कर दिया गया है. विधायक ने बताया की और बचे हुए सरकार का निर्माण शीघ्र किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के अलावे टोला संपर्क सड़क का भी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है,तथा विधानसभा क्षेत्र में चौड़ीकरण के साथ कई सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार के द्वारा निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, ताकि आम लोगों को अवागमन में कठिनाई नहीं हो और फसल व्यापार करने एवं रोजगार के संसाधन उपलब्ध होता रहे. सड़क निर्माण कार्य का टेंडर जारी होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रति खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

