हादसा . फलका में गाेविंदपुर गांव के पास हुई दुर्घटना
कबलसिया का रहने वाला था मृत युवक
फलका : बुधवार की शाम करीब पांच बजे फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर एक ऑटो व बाइक के बीच आमने -सामने की भिड़ंत में बाइकसवार की मौत हो गयी. वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में भरती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेट हाईवे-77 पर गोविंदपुर गांव के समीप फलका दिशा से जा रही बाइक व कुरसेला से आ रहे एक यात्रियों से भरे ऑटो के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी.
इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार रंजू देवी पति बोकु ऋषि (45) मोहना टोला रामनगर ( मीरगंज) सहित बाइक चालक श्रवण मंडल (30) व सवार गुलो मंडल (25) पिता हरि मंडल दोनों साकिन कबलसिया फलका, और ऑटो चालक राजेश कुमार (35) नवाबगंज डुमरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक सवार कबलसिया निवासी श्रवण मंडल की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रस्ते में हो गयी. बाइक व ऑटो के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. सड़क भी खून से लाल हो गया था. बीच सड़क पर दुर्घटना के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन हो गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फलका पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया. दुर्घटना में जख्मी ऑटो चालक व बाइक चालक को बेहतर उपचार के लिए कटिहार अस्पताल भेज दिया गया.
