ePaper

ऑटो व बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, तीन लोग गंभीर

23 Nov, 2017 6:27 am
विज्ञापन
ऑटो व बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, तीन लोग गंभीर

हादसा . फलका में गाेविंदपुर गांव के पास हुई दुर्घटना कबलसिया का रहने वाला था मृत युवक फलका : बुधवार की शाम करीब पांच बजे फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर एक ऑटो व बाइक के बीच आमने -सामने की भिड़ंत में बाइकसवार की मौत हो गयी. वहीं एक महिला […]

विज्ञापन

हादसा . फलका में गाेविंदपुर गांव के पास हुई दुर्घटना

कबलसिया का रहने वाला था मृत युवक
फलका : बुधवार की शाम करीब पांच बजे फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर एक ऑटो व बाइक के बीच आमने -सामने की भिड़ंत में बाइकसवार की मौत हो गयी. वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में भरती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेट हाईवे-77 पर गोविंदपुर गांव के समीप फलका दिशा से जा रही बाइक व कुरसेला से आ रहे एक यात्रियों से भरे ऑटो के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी.
इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार रंजू देवी पति बोकु ऋषि (45) मोहना टोला रामनगर ( मीरगंज) सहित बाइक चालक श्रवण मंडल (30) व सवार गुलो मंडल (25) पिता हरि मंडल दोनों साकिन कबलसिया फलका, और ऑटो चालक राजेश कुमार (35) नवाबगंज डुमरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक सवार कबलसिया निवासी श्रवण मंडल की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रस्ते में हो गयी. बाइक व ऑटो के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. सड़क भी खून से लाल हो गया था. बीच सड़क पर दुर्घटना के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन हो गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फलका पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया. दुर्घटना में जख्मी ऑटो चालक व बाइक चालक को बेहतर उपचार के लिए कटिहार अस्पताल भेज दिया गया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar