पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और पीजी अंगीभूत महाविद्यालयों में सत्र 2025–2027 के विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों हेतु काउंसिलिंग एवं नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आज तक के नामांकन में विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग में 390, अररिया कॉलेज में 108, डीएस कॉलेज, कटिहार में 190, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में 70,पूर्णिया कॉलेज में 232 और पूर्णिया महिला महाविद्यालय में 64 समेत कुल 1,054 नामांकन हुआ. अब तक नामांकन विज्ञान में भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, गणित , कला में हिंदी, अंग्रेज़ी, भूगोल, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, उर्दू, मैथिली, वाणिज्य तथा गृहविज्ञान जैसे प्रमुख विषयों में किए गए हैं. शेष विषयों में नामांकन की प्रक्रिया 08 नवम्बर पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी. पूरी नामांकन प्रक्रिया कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के दिशा-निर्देश में अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. अरविंद वर्मा, सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ नवनीत कुमार तथा समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर की देखरेख में संबंधित महाविद्यालयों के नामांकन पदाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों के सहयोग से अत्यंत पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

