पीएम के स्वागत को सीमांचल तैयार. प्रमंडल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्री
Advertisement
विशेष कमांडो की निगहबानी में होगा दौरा
पीएम के स्वागत को सीमांचल तैयार. प्रमंडल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के सीमांचल दौरे को ले शुक्रवार को बैठक की गयी. डीएम ने विशेष सुरक्षा बरतने की िहदायत दी. प्रशासन ने स्टेशन के पांचों गेट को बंद कर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. स्टेडियम को पीएम के […]
प्रधानमंत्री के सीमांचल दौरे को ले शुक्रवार को बैठक की गयी. डीएम ने विशेष सुरक्षा बरतने की िहदायत दी. प्रशासन ने स्टेशन के पांचों गेट को बंद कर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. स्टेडियम को पीएम के लौटने तक आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर सील कर दिया गया है.
पूर्णिया : पीएम नरेंद्र मोदी के इस बार सीमांचल दौरे को लेकर अभेद्य सुरक्षा-व्यवस्था तय की गयी है. मिली जानकारी अनुसार इस बार की सुरक्षा-व्यवस्था पूर्व की सुरक्षा-व्यवस्था से कई मायने में अलग है. एसपीजी सुरक्षा-व्यवस्था के अलावा इस बार प्रधानमंत्री के आकाश और जमीन की यात्रा पर विशेष कमांडो की नजर रहेगी. जानकार बतलाते हैं कि विशेष कमांडो की सेवा विशेष परिस्थिति में ही ली जाती है. शुक्रवार को एनएसजी के 50 विशेष कमांडो विमान से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे. इससे पूर्व गुरुवार को एसपीजी के एआइजी स्तर के अधिकारी समेत लगभग दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों ने यहां पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को ही सैन्य हवाई अड्डा के अंदर रनवे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की जांच मेटल डिटेक्टर से की गयी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे के बाद पीएम के द्वारा की जाने वाली बैठक स्थल की भी बारीकी से जांच की गयी है. सैन्य हवाई अड्डे के अंदर बाहरी लोगों को आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हवाई अड्डे के बाहर के आसपास के इलाकों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. हवाई अड्डे से बाहर कई घरों की जांच भी की गयी है.
इधर केहाट, मरंगा एवं केनगर पुलिस द्वारा गुरूवार से ही रात्रि गश्ती तेज कर दी गयी है. खासकर केनगर पुलिस सैन्य हवाई अड्डे के बाहरी इलाकों में दिन-रात गश्ती लगा रही है. बनभाग स्थित चूनापुर मोड़ से होकर हवाई अड्डे तक सड़कों पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. गोवासी और चूनापुर की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिस के वाहन गश्त लगा रहे हैं. कुल मिला कर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पूरे इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है. शनिवार को सैन्य हवाई अड्डा के इर्द-गिर्द चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी.
पीएम का आगमन आज, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लगभग 10 बजे प्रमंडल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने पूर्णिया आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सदर अस्पताल में सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. आइसीयू को दुरुस्त रखा गया है. एक दिन पूर्व से ही अस्पताल के हर कोने की सफाई कर दी गयी है. हर जगह डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया गया है. इमरजेंसी में दो डॉक्टर,
दो फार्मासिस्ट, दो नर्स को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किया गया है. ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री के ओ पॉजिटिव ग्रुप के दो यूनिट रक्त को सुरक्षित रखा गया है. आधुनिक सुविधा से लैस दो एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी, जिसमें एक एंबुलेंस चूनापुर हवाई अड्डा पर तैनात रहेगा. एंबुलेंस में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और दो नर्स तैनात रहेंगे. साथ ही एंबुलेंस में रक्त और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट कर दिया गया है.
शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों की हुई जांच
पीएम की सुरक्षा को लेकर शहर के सभी आवासीय होटल, लॉज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की जांच की जा रही है. शुक्रवार की शाम शहर के कई होटलों में ठहरने वालों की जांच की गयी और होटल प्रबंधन से ठहरने वाले लोगों की सूची और उनके पहचान पत्र की भी पड़ताल की गयी. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग चलाया. कई पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में सार्वजनिक स्थलों पर तैनात कर दिया गया है. शहर के अंदर व बाहर जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है.
एसपीजी के सुरक्षाकर्मी अपराह्न 05:30 बजे से 06 बजे तक शहरी क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से जायजा लिया. इस दौरान काफी कम उंचाई से शहर के गतिविधि पर नजर रखी गयी. इसके बाद हेलीकॉप्टर स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतर कर मैदान का मुआयना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement