पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के 104 छात्र-छात्राओं का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है. इस उपलब्धि से पूरे संस्थान में उत्साह और खुशी का माहौल है. संस्थान के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है. पिछले वर्ष भी सभी इच्छुक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ था और इस वर्ष सत्र की शुरुआत में ही 100 से अधिक छात्रों को नियुक्ति मिलना हमारे संस्थान की उपलब्धियों का प्रमाण है. संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो अमन कुमार राजन ने बताया कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया. इसके अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन मदरसन, रीस-माइटस और योकोहामा जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनियों में हुआ. चयनित छात्रों को 2.16 लाख से 2.64 लाख वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गयी है. सहायक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो आनंद कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि इन्फोसिस द्वारा प्रायोजित कंपनियों और आईसीजे के सहयोग से हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का परिणाम है. प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत इन विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रो डॉ श्वेता कुमारी, प्रो नवीन, प्रो विपुल, प्रो सुमन कुमार उपस्थित रहे और चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

