18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि की समृद्धि से ही किसान होंगे समर्थ

पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में एसआरएफएसआइ परियोजना की तकनीकी बैठक का आयोजन गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डा राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डा कुमार ने बताया कि इस परियोजना का श्लोगन समृद्ध कृषि एवं समर्थ किसान है. उन्होंने बताया कि कृषि को समृद्ध किये […]

पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में एसआरएफएसआइ परियोजना की तकनीकी बैठक का आयोजन गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डा राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डा कुमार ने बताया कि इस परियोजना का श्लोगन समृद्ध कृषि एवं समर्थ किसान है. उन्होंने बताया कि कृषि को समृद्ध किये बगैर किसानों को समर्थ नहीं बनाया जा सकता है. एसआरएफएसआई परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा संजय कुमार ने किसानों को खेतो में चल रहे प्रयोग के बारे में बताया. कहा कि किसान अपने खेत एवं खेती की निजी समस्या का समाधान एसआरएफएसआई परियोजना के अन्तर्गत टौल फ्री नं 1800 270 1420 पर फोन करके प्राप्त कर सकते है.

वैज्ञानिकों एवं किसानों के साथ चर्चा में यह बाते सामने आयी की वर्तमान कृषि में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसानों को फसल लगाने से पूर्व मिट्टी की जांच करानी चाहिए तथा अच्छे बीज और अच्छी गुणवत्ता की खाद तथा अच्छी जैविक खाद समय-समय पर उपयोग करना चाहिए. इस कार्यक्रम की जीविका एवं फार्म्स एवं फारमर्स के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए तथा किसानों के विकास के लिए गांव में कृषि को एक महत्वपूर्ण उद्यम के रूप में स्थापित करने की बात कही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel