पूर्णिया, राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के 10 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी इनविजन टेक्नोसर्व प्राइवेट लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर हुआ है. संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस शाखा के 6 तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के 4 विद्यार्थी शामिल हैं. चयनित सभी विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण उपरांत 2.50 लाख वार्षिक पैकेज प्रदान किया जाएगा. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का परिणाम है. यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है