10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट की सबसे बड़ी अड़चन होगी दूर, सीएम नीतीश कुमार ने बताया कैसे होगा अब समाधान..

Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट प्रोजेक्ट जमीन विवाद की वजह से लंबित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब शुक्रवार को समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे तो एयरपोर्ट के सवाल पर पत्रकारों को जवाब दिया. जानिए अब क्या निकलेगा रास्ता..

Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnea Airport) को लेकर अब क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें फिर से तेज हो गयी है. समाधान यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर जो भी बाधा आ रही है उसे राज्य सरकार दूर करने को तैयार है, बशर्ते केंद्र सरकार सहयोग करने को तैयार हों. वह क्यों नहीं कर रहे हैं यह आश्चर्य का विषय है. जबकि यह सबसे पहले ही बन जाना था लेकिन अबतक एयरपोर्ट नहीं बनना मेरे लिए तकलीफदेह है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को पूर्णिया समाहरणालय में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सबको पता है कि सबसे पहले इसको बनवाना था. वह तैयार भी थे. 2017 में इसको लेकर कई मीटिंग हुई. दो बार केंद्र सरकार के लोग यहां आकर मीटिंग किये. हम दूसरी तरफ थे तब भी आये. जब इन लोगों के साथ आये तब भी आये. मीटिंग में एक-एक बात तय हो गयी. फिर इतनी देरी क्यों हो रही है, यह आश्चर्य है. मुझे इतनी तकलीफ है कि हम कह नहीं सकते हैं. दरभंगा से पहले यह बनना था. अगर कोई दिक्कत है तो उसे दूर करने को हम तैयार हैं. जहां कहें वहीं करने को तैयार हैं.

केंद्र सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला..

सीएम बोले कि सुरक्षा को लेकर पहले ही बात हो चुकी है. इसको लेकर हम लगातार प्रयासरत हैं. आज भी डिसक्स किये हैं. पर पता तो चले कि परेशानी क्या है? सवाल करने पर हाउस (संसद) में भी सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं है. मुझे इस बात को को लेकर तकलीफ है कि जो बात पहले से तय है उसमें आखिर इतनी देरी क्यों हो रही है. एक बार बन जाये तो इस इलाके को लोगों की कनेक्टीविटी बढ़ जायेगी.

Also Read: Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट में कहां फंसा है पेंच? जानिये किस गलती की वजह से आजतक उलझा हुआ है प्रोजेक्ट
मंत्री संजय झा जाएंगे दिल्ली, जमीन विवाद सुलझेगा

नीतीश कुमार ने कहा कि इस मसले पर बात करने अब बिहार सरकार के मंत्री संजय झा दिल्ली जाएंगे. सीएम ने कहा कि केंद्र जिस जगह पर जमीन तय करेगी हमलोग वहां पर जगह देने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel