29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU Election 2022: NSUI से काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ रही आभा ने कहा- किसी को तो आगे आना ही होगा

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. कैंपस में छात्रों की एक्टिविटी बढ़ गई है. वहीं, एनएसयूआई से वाणिज्य महाविद्यालय के लिए काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ रही आभा कुमारी ने बताया कि अब दूसरे के भरोसे नहीं बैठा जा सकता है.

पटना. पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्र संघ चुनाव को लेकर चुनावी माहौल दिखने लगा है. कैंपस में छात्र को भीड़ लगी रही है. छात्र अपने- अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते भी दिख रहे हैं. सभी संगठन के समर्थक अपने- अपने जीत के दावे भी कर रहे हैं. वहीं, एनएसयूआई और एआईएसएफ सयुक्त चुनाव लड़ रही है. एनएसयूआई से वाणिज्य महाविद्यालय के लिए काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ रही आभा कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय का सिस्टम सुचारू नहीं है. कई बार शिकायत भी की. लेकिन कोई एक्शन नहीं होता है. तो अब दूसरे के भरोसे नहीं बैठा जा सकता है.

Also Read: Patna University Election: नामांकन के साथ ही विवि की गरमाई राजनीति, वोटरों ने कहा- जो काम करेगा जीतेगा
महाविद्यालय में कई तरह की कुव्यवस्था हैं- आभा

आभा कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय में कई तरह की कुव्यवस्था है. इसको लेकर कई बार मैंने आवेदन भी दिया. लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं दिखा. कोई कुछ नहीं कर रही है. अब इस सिस्टम को कोई ठीक नहीं कर रहा है तो खुद हीं आगे आना होगा न. इसलिए चुनाव लड़ने का मैंने फैसला किया. शायद मैं कुछ सुधार सकूं. इसके बाद आने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ सुविधा मिल सके. वहीं, एआईएसएफ के तरफ से उपाध्यक्ष पद के लिए युसूफ राज अली ने कहा कि ये यूनिवर्सिटी नहीं जंगलाखाना हो गया है. हमलोग अपने संगठन के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी को बेहतर बनाएंगे. यूनिवर्सिटी में नया सवेरा लाना है. क्लास और शिक्षक की कमी है. साथ ही होस्टल को भी ठीक कराना है.

‘यूनिवर्सिटी को लेकर मुद्दे बहुत हैं’

वहीं, पटना कॉलेज के काउंसलर पद के लिए एआईएसएफ से चुनाव लड़ रहे अमन ने बताया कि यूनिवर्सिटी की खराब स्थिति देखकर मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया. बच्चे यहां उपेक्षित हो रहे हैं . यहां बहुत सी समस्याएं हैं. यूनिवर्सिटी में साफ- सफाई की ठीक व्यवस्था होनी चाहिए. पीने की पानी सही व्यवस्था हो. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर रिपेयर होनी चाहिए. यूनिवर्सिटी में शिक्षक की बहाली होनी चाहिए. इन सभी मुद्दों को लेकर में चुनाव में आया हूं. एआईएसएफ के प्रत्याशिओं ने बताया कि इस चुनाव में यूनिवर्सिटी को लेकर मुद्दे बहुत हैं. यहां किसी एक मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है.

काउंसेलर के लिए 80 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों की भीड़ सीनेट हॉल के बाहर लगी रही. 19 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए सेंट्रल पैनल के लिए 44 और काउंसेलर के लिए 80 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. इनमें से अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए नौ, कोषाध्यक्ष के लिए सात, संयुक्त सचिव के लिए आठ व महासचिव के लिए 12 नामांकन दाखिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें