18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मद्य निषेध सिपाही परीक्षा में कदाचार के आरोप में 65 गिरफ्तार, पटना में एक साथ 14 से अधिक शेटर धराये

परीक्षा के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में 65 अभ्यर्थियों को कदाचार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इन सभी के विरुद्ध संबंधित जिला के स्थानीय थाना में केंद्राधीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बिहार में मद्य निषेध सिपाही के 689 पदों पर भर्ती को लेकर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी 38 जिलों में बनाये गये केंद्रों पर करीब 76 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पर्षद के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,65,215 अभ्यर्थियों को इ-प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 2,77,563 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.

कदाचार में 65 गिरफ्तार

पर्षद के ओएसडी राजकिशोर बैठा ने बताया कि परीक्षा के दौरान विभिन्न जिलों में 65 अभ्यर्थियों को कदाचार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इन सभी के विरुद्ध संबंधित जिला के स्थानीय थाना में केंद्राधीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जांच के दौरान अभ्यर्थियों व उनके सहयोगियों के पास से छह मोबाइल और 29 ब्लूटूथ डिवाइस की भी जब्ती हुई.

668 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे

अधिकारी ने बताया कि लिखित परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों में एक पाली में आयोजित की गयी. इसके लिए कुल 668 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के बायोमीटरिक विधि से अंगूठे के निशान तथा उनका फोटोग्राफ भी लिया गया है. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया गया. कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के फोटो, नाम एवं रॉल नंबर युक्त स्टीकर का भी उपयोग किया गया.

धांधली कराने को लेकर एकत्र हुए 14 से अधिक शेटर पकड़ाये

मद्य निषेध सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली की सूचना पर रविवार को पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में पुलिस ने छापेमारी कर 14 से अधिक शेटर को पकड़ा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हॉस्टल में सभी शेटर बैठे हैं और केंद्रों पर उनका स्कॉलर परीक्षा दे रहा था. सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना के डीएसपी ने टीम बनाकर छापेमारी की. पकड़े गये 14 में से छह लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी खुद देर रात तक हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ कर रहे थे.

Also Read: Bihar Weather: उत्तर बिहार में आंधी के साथ हुई बारिश, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
एक ही कमरे में बैठे थे सभी

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब छापेमारी की तो वहां एक ही कमरे में ये सभी बैठे थे. उनके पास से कई सारे दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले हैं. उसी के आधार पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन अन्य हॉस्टलों और लॉज में छापेमारी की है. देर शाम तक छह और लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के बाद कई परीक्षा माफियाओं का नाम सामने आये हैं. उनकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी हुई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel