13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में प्राइवेट शिक्षक की गोली मार कर हत्या, पड़ोसी के घर की छत से तीन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

गया में अपराधियों ने एक प्राइवेट शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी है. गोली मारने के बाद तीन की संख्या में रहे अपराधी मकान के पीछे कूद कर फरार हो गये. सभी के मुंह पर पट्टी बंधी थी.

गया. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर के महादलित टोले में घर की छत पर सो रहे 22 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया. इससे रामजतन रविदास के बेटे कुंदन कुमार उर्फ कुंदन कुमार आर्य की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात करीब दो बजे घटी है. गोली मारने के बाद तीन की संख्या में रहे अपराधी मकान के पीछे कूद कर फरार हो गये. सभी के मुंह पर पट्टी बंधी थी. गोली की आवाज सुन बगल में सो रही मां, भौजाई और बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. इसके बाद आसपास के लोग जुटे, लेकिन युवक दम तोड़ चुका था. घटना की सूचना पर बुनियादगंज थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया.

पड़ोसी के घर की छत से तीन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना के संबंध में मृतक की भाभी ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे. रात करीब दो बजे तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी पड़ोसी के मकान की छत पर पहुंच गये और वहां से देवर कुंदन कुमार की कनपटी व पेट में गोली मार दी. गोली की आवाज सुन परिवार के सदस्य जागे, तीनों अपराधी पड़ोसी की छत से कूद कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने हत्या से जुड़े कई बिंदुओं पर जांच कर परिजनों से भी पूछताछ की. मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. खोजी कुत्ते की मदद से भी घटना की जांच की गयी. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है.

भोजपुरी गायक था कुंदन

जानकारी के अनुसार, कुंदन कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिक्षक की नौकरी के लिए प्रयासरत था. अपना खर्च निकालने के लिए गांव में ही एक कोचिंग में वर्ग 10 के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देता था. साथ ही भोजपुरी गीत गाकर एल्बम बनाता था. वह 420 यू-ट्यूब पर अपने गानों को अपलोड भी करता था. उसके पिता रामजतन रविदास अपने परिवार वालों के साथ मजदूरी के साथ खेती-बाड़ी करते है. उसका एक भाई जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता है.

Also Read: औरंगाबाद के लडुइया पहाड़ से एके-47 और कारतूस बरामद, नक्सलियों की सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश नकाम
क्या कहते हैं वजीरगंज कैंप डीएसपी

वजीरगंज कैंप डीएसपी ने बताया कि हत्या से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटनास्थल से 315 बोर के दो पिलेट बरामद किये गये हैं. बदमाशों ने घर की रेकी करने के बाद हत्या की है. हत्या का जल्द खुलासा कर लिया जायेगा. इस घटना पर जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व जनजाति अत्याचार निवारण के सदस्य जितेंद्र कुमार, शादीपुर ग्राम पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हीपी सिंह, ननौक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मांझी, सरपंच नीलम कुमारी ने जिला प्रशासन से हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कराने व मृतक परिवार के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें