19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को पार्टी बनाने के बाद करेंगे ये काम, कार्यकर्ताओं को बताया प्लान 

Prashant Kishor: अब तक देश के बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने के साथ ही जीताने वाले किशोर अब खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. वहीं, आगामी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन जन सुराज औपचारिक रूप से राजनीतिक पार्टी का रूप ले लेगी. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि जन सुराज के पार्टी बनने के बाद प्रशांत किशोर क्या करेंगे? इस साल का जवाब अब खुद उन्होंने ही दिया हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि आगामी 6 महीने के दौरान पूरे राज्य में जन सुराज के कार्यकर्ता ही दिखेंगे.

11 2
प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को पार्टी बनाने के बाद करेंगे ये काम, कार्यकर्ताओं को बताया प्लान  3

अभी तक तो हम चल रहे थे… प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने एक सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर के बाद हम प्रचार में लगेंगे. ‘अभी तक तो हम चल रहे थे, हमने अपनी पार्टी का प्रचार कहां किया है?’ उन्होंने अपने समर्थकों को इस बात का भरोसा दिलाया कि 6 महीने के भीतर उनकी पार्टी हर जगह नजर आएगी और 15 महीने बाद बिहार में हमारी सरकार होगी.

पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रशांत

अब तक देश के बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने के साथ ही जीताने वाले किशोर अब खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि जन सुराज यात्रा के दौरान पूरे सूबे से समर्थन मिल रहा है. लोग बड़ी संख्या में उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं. लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित पीके 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel