23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Post Office में स्मॉल सेविंग स्कीम की बढ़ी सुविधा, पैसा जमा करने वालों को मिलेगा इतना फायदा

Post Office में स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत पैसा जमा करने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम में पैसा इंवेस्ट करने वाले अकाउंट होल्डर के लिए ई-पासबुक की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही, पैसे निकालने के लिए बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Post Office में स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के विभिन्न योजनाओं में पैसा जमा करने वालों ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम में पैसा इंवेस्ट करने वाले अकाउंट होल्डर के लिए ई-पासबुक (e-passbook) की सुविधा मिलेगी. पोस्टल बैंक की इस सेवा का लाभ बिहार के सभी अकाउंट होल्डर्स को मिलेगा. इससे वो देश के किसी भी कोने में बैठकर अपने अकाउंट को मैनेज कर सकेंगे. इस सुविधा का लाभ अकाउंट होलडर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से ले सकते हैं. अभी पोस्ट ऑफिस के द्वारा ये सुविधा पूरी तरह से मुफ्त दी जा रही है. ई-पासबुक सुविधा से हाल के दिनों में पोस्टल बैंक अकाउंट से हुए अवैध या गलत तरीके से निकासी पर भी पूरी तरह से रोक लग जाएगी.

बायोमेट्रिक से होगी पैसे की निकासी

अकाउंट होल्डर को पैसे निकालने के लिए चेक या अन्य किसी फार्म की जरूरत नहीं होगी. ग्राहक अपने अकाउंट से बायोमेट्रिक के जरिए पैसे निकाल सकता है. पोस्ट ऑफिस के द्वारा इस सुविधा के शुरू होने से हर तरह के धोखाधड़ी पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी. ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए केवल अपना आधार और बायोमेट्रिक पोस्ट ऑफिस में अपडेट कराना होगा.

कैसे करें e-passbook के लिए रजिस्ट्रेशन

e-passbook सेवा शुरू करने के बारे में पोस्टल विभाग के द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही, इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. e-passbook सुविधा शुरू होने से ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस या ट्रांजेक्शन डिटेल किसी भी लोकेशन से देख सकते हैं. पीपीएफ, सेविंग अकाउंट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट से जुड़े अकाउंट पर ये सुविधा मिलेगी. इसके लिए https://posbseva.ippbonline.com/indiapost/signin पर ग्राहक को अपना अकाउंट लिंक करना होगा. इसके बाद स्कीम सेलेक्ट करें. फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैचवर्ड के साथ लॉगइन करें. इसमें अगर लॉग इन करने में परेशानी हो तो ग्राहक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें